हिंदू धर्म में मुख्य द्वार का विशेष महत्व होता है। मुख्य द्वार को बनवाते समय वास्तु शास्त्र का ध्यान देना होता है। कुछ लोगों के घर के मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां होती हैं। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मुख्य द्वार पर सीढ़ी होने से क्या होता है। इस बारे में हमें श्री हनुमत ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिर्विद अमित कुमार मिश्र बड़ागांव (डीह )वाराणसी ने जानकारी शेयर की है।
ऊर्जा के प्रवाह में आएगी परेशानी
घर के मुख्य द्वार को ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना जाता है। ऐसे में मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां होने से वह सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर सकती है, जिसका असर घर और घर के लोगों पर पड़ सकता है।
नकारात्मक ऊर्जा का होगा प्रवेश
वास्तु शास्त्र की मानें, तो मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां नही होनी चाहिए। दरअसल, मुख्य द्वार पर सीढ़ियां होने से यह ऊर्जा के प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। इसके साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश की संभावना भी बढ़ सकती है।
आर्थिक स्थिति होगी खराब
अगर आपके मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी है, तो यह आपको आर्थिक रूप से कमजोर बना सकती हैं। दरअसल, इसकी वजह से आपके खर्चों में वृद्धि होने के साथ-साथ धन की हानि हो सकती है। ऐसे में मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां बनवाने से बचना चाहिए।
घर में बढ़ सकता है कलह
अगर आपके घर के मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां है, तो यह आपके घर में कलह, लड़ाई-झगड़े की वजह बन सकती हैं। इसके साथ ही परिवार के लोगों में आपसी मतभेद और किसी भी बात पर सहमत न होने की समस्या हो सकती है।
सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
अगर आपके घर के मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां है, तो यह आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। दरअसल, सीढ़ियों की वजह से नकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होता है। ऐसे में इस वजह से सेहत खराब होने की संभावना बढ़ सकती है।
मानसिक स्थिति होगी प्रभावित
अगर आपके घर के मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां है, तो यह आपके घर के लोगों के मानसिक सेहत पर भी असर डाल सकता है। दरअसल, नकारात्मक ऊर्जा का सबसे ज्यादा असर व्यक्ति के मानसिक सेहत पर पड़ता है। इस वजह से मानसिक सेहत प्रभावित हो सकती है।
सीढ़ी के लिए वास्तु टिप्स
अगर आपको अपने घर के मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां बनानी हैं, तो आप घुमावदार या द्वार से कुछ दूर बना सकते हैं। इसके साथ ही सीढ़ियों को बनवाने से पहले वास्तु शास्त्र के ज्ञानी व्यक्ति से सलाह जरूर लें।
मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी बनवाना अच्छा नही माना जाता है। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।