घर में पैसा न रुकने की 7 वजह


Pragati Pandey
03-06-2025, 06:00 IST
www.herzindagi.com

    कुछ लोगों को शिकायत होती है कि उनके घर में पैसा आता तो है, लेकिन बचता नहीं है। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको 7 वजह बताएंगे कि घर में पैसा क्यों नहीं रुकता है। इस बारे में हमें श्री हनुमत ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिर्विद अमित कुमार मिश्र बड़ागांव (डीह )वाराणसी ने जानकारी शेयर की है।

नल से पानी टपकने पर

    अगर आपके घर में बाथरूम या किचन के नल में हमेशा पानी टपकता रहता है,तो इसकी वजह से आपके घर में पैसा न रुकने की समस्या हो सकती है।

बंद घड़ी की वजह से

    अगर आपके घर में घड़ी हमेशा बंद रहती है, तो इसका असर आपके पैसों पर पड़ सकता है। इसकी वजह से आपके घर में पैसों के रुकने की समस्या हो सकती है।

थाली में हाथ धोने पर

    अगर आपके घर में लोग खाना खाने के बाद थाली में हाथ धोते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है। इस वजह से आपके घर में पैसे रुकने की समस्या हो सकती है।

तिजोरी की गलत दिशा होने पर

    अगर आपके घर में मुख्य तिजोरी की दिशा गलत होगी, तो इसका असर आपके धन पर पड़ सकता है। इसकी वजह से आपके घर में पैसा न रुकने की समस्या हो सकती है।

बाथरूम में गीला कपड़ा छोड़ने से

    अगर आपके घर में लोग नहाने के बाद लोग बाथरूम में गीला कपड़ा छोड़ देते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसकी वजह से आपके घर में पैसा न रुकने की समस्या हो सकती है।

घर के पानी के गलत प्रवाह से

    अगर आपके घर से निकलने वाले पानी का बहाव गलत दिशा में है, तो इसकी वजह से आपके घर में पैसों के रुकने की समस्या हो सकती है।

घर में कलह होने पर

    अगर आपके घर में हमेशा कलह होता रहता है, तो इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है। ऐसे में इसकी वजह से आपके घर में पैसों के न रुकने की समस्या हो सकती है।

    घर में पैसा न रुकने की ये वजह हो सकती है। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।

Image Credit : freepik