कहा जाता है कि घर की किचन में जो भी पकाया जाता है। उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पडता है। इसके बारे में वास्तु एक्सपर्ट श्वेता सिंह बताती हैं कि किचन ही दिनभर की ऊर्जा का स्रोत होती है । इसलिए ही किचन में रखी चीजों का वास्तु के अनुसार दिशा निर्धारण होना चाहिए।
गैस स्टोव रखने की सही दिशा
आपको बता दें कि किचन की चीजें गलत दिशा में होने से घर की सुख शांति की कमी और घर के सदस्यों के बीच लड़ाई हो सकता है । वास्तु के अनुसार गैस स्टोव को रखने की भी सही दिशा होती है। चलिए जानते हैं उसके बारे में यहां।
उत्तर दिशा में न रखें
गैस स्टोव को कभी भी उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए। उत्तर दिशा मां लक्ष्मी का स्थान मानी जाती है। उत्तर दिशा में चूल्हे को रखने से धन-संपत्ति में कमी आ सकती है।
पश्चिम दिशा में न रखें चूल्हा
पश्चिम दिशा देवताओं की दिशा मानी गई है। वस्तु के अनुसार इस दिशा में भी चूल्हे को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है।
ईशान कोण ना रखें
आपको बता दें कि घर के ईशान कोण में भी चूल्हा नहीं रखना चाहिए । इससे पूजा-पाठ में बाधा आती है और अशांति होती है।
आग्नेय कोण में रखें चूल्हा
घर का आग्नेय कोण मतलब दक्षिण-पूर्व दिशा अग्नि देवता की मानी गई है। इस दिशा में चूल्हा रखना चहिए। यह शुभ माना गया है और ऐसा करने से सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का घर में प्रवेश होता है।
पूर्व दिशा में रखें चूल्हे का मुंह
ग्रहों की स्थिति मजबूत करने के लिए चूल्हे का मुंह पूर्व दिशा में रखें । बता दें कि यह दिशा सूर्य देवता का प्रतीक होती है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है ।
किचन में गैस स्टोव की एक सही दिशा में रखना चाहिए। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com