सोई हुई किस्मत का चमकेगा सितारा, पीली सरसों का ऐसे करें इस्तेमाल
Pragati Pandey
12-02-2025, 15:00 IST
www.herzindagi.com
अगर किस्मत खराब हो, तो जीवन में कुछ भी अच्छा नही होता है। सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं, जिनमें पीली सरसों के भी कुछ उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आज हम पीली सरसों के कुछ उपाय बताएंगे, जिससे आपकी किस्मत का सितारा चमक सकता है। इस बारे में हमें श्री हनुमत ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिर्विद अमित कुमार मिश्र बड़ागांव (डीह )वाराणसी (मो. 7398536443) ने जानकारी शेयर की है।
सुख-शांति के लिए पीली सरसों का इस्तेमाल
अगर आपके घर में सुख-शांति का अभाव है, तो आप अपने घर के अंदर ईशान कोण में पीली सरसों को रखें। ऐसा करने घर का वातावरण सही हो सकती है।
नकारात्मक ऊर्जा को कैसे दूर करें?
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है और इससे आपके काम में अड़चन आ रही है, तो घर के मेन गेट पर पीली सरसों को जरूर रखें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश करने की संभावना कम हो सकती है।
घर की नजर उतारने के उपाय
अगर आपके घर को बार-बार नजर लगती है, तो आप अपने घर के प्रत्येक कमरे में पीली सरसों के दानों को छिड़काव सकते हैं। ऐसा करने से नजर दूर हो सकता है।
नौकरी और व्यापार में लाभ के लिए क्या करें?
अगर आपको व्यापार या नौकरी में बार-बार नुकसान हो रहा है या आपकी प्रगति रूक गई है, तो आप अपने सिर से पीली सरसों को 7 बार घुमा कर बाहर फेंक दें। ऐसा करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
पारिवारिक झगड़े का हल
अगर आपके घर में बार-बार झगड़े होते रहते हैं, तो आप अपने घर में कांच की कटोरी में पीली सरसों के दानों को भरकर ईशान कोण में रखें । इससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
आर्थिक स्थिति में सुधार के उपाय
घर की आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए आप पीली सरसों को गंगाजल से धोएं, इसके बाद इसे कपूर के साथ लाल या पीले कपड़े में बांधकर मेन गेट पर लटका दें। ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
पीली सरसों के इस्तेमाल से इन समस्याओं का नाश हो सकता है। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।