प्यूमिक स्टोन घर के इन कामों को बनाता है आसान


Jyoti Shah
25-11-2024, 13:00 IST
www.herzindagi.com

    प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल हम आमतौर पर अपनी ब्यूटी के लिए करते हैं। इसे बॉडी स्क्रबर की तरह यूज किया जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं यह ब्यूटी के साथ-साथ घर के कई कामों को आसान भी बना सकता है? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं कि प्यूमिक स्टोन को किन तरीकों से घर में यूज किया जा सकता है।

किचन के कपड़े करें साफ

    हम अपने रसोई घर में कई छोटे-छोटे कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें ज्यादा यूज करने से ये काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप प्यूमिक स्टोन की मदद से किचन के कपड़े चमका सकती हैं।

कैसे साफ करें कपड़ा?

    इसके लिए पहले कपड़े और प्यूमिक स्टोन को गीला कर लें। इसके बाद, लिक्विड डिटर्जेंट को स्टोन पर डालें और इससे कपड़े को रब करके साफ कर लें। इस दौरान हल्के हाथों का ही इस्तेमाल करें।

गैस करें साफ

    खाना बनाते समय कई बार गैस गंदा हो जाता है। ऐसे में गैस पर जले हुए खाने का जिद्दी दाग लग जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गैस साफ करने के स्टेप्स

    इसके लिए पहले गैस पर थोड़ा पानी डालें। अब प्यूमिक स्टोन को गीला कर लें और लिक्विड डिश वॉशर या व्हाइट विनेगर को गैस पर डालें। इसके बाद, स्टोन से रब करके गैस साफ कर लें और फिर, गीले कपड़े से उसे पोछें।

कैंची से हटाएं जंग

    प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल आप कैंची से जंग हटाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए पहले अपनी कैंची को एक मोटे कपड़े या टॉवल पर रखें।

कैंची से जंग कैसे हटाएं?

    अब प्यूमिक स्टोन को पानी से गिला कर लें और कैंची पर जहां-जहां जंग लगी हुई है, वहां इन स्टोन को रगड़ लें। इससे कुछ ही मिनटों में कैंची की जंग गायब हो जाएगी।

कपड़ों से रोएं करे गायब

    अगर आपके फेवरेट कपड़ों पर रोएं आ गए हैं, तो उन्हें हटाने के लिए प्यूमिक स्टोन की मदद ले सकती हैं। इसके लिए कपड़े को उल्टा करके स्टोन को हल्के हाथों से उन पर रब कर लें।

    प्यूमिक स्टोन की मदद से आप इन कामों को आसान बना सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।