महिलाओं के किस हाथ में राखी बांधना होता है शुभ? जानें


Megha Jain
29-08-2023, 11:00 IST
www.herzindagi.com

    रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार की निशानी होता है। इस दिन न सिर्फ भाइयों को राखी बांधी जाती है, बल्कि कुंवारी कन्याओं और विवाहित स्त्रियों को भी राखी या कलावा बांधा जाता है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि लड़कियों और विवाहित स्त्रियों को किस हाथ में राखी बांधनी चाहिए -

कुंवारी कन्याएं

    धार्मिक मान्यचाओं के अनुसार, अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में राखी या कलावा बांधना चाहिए।

विवाहित स्त्रियां

    धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, विवाहित लड़कियों या स्त्रियों को बाएं हाथ में लाल कलावा या राखी बंधवानी चाहिए।

इस बात का रखें ध्यान

    कलावा या राखी बंधवाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप उस हाथ की मुट्ठी बंद कर लें और सिर पर दूसरा हाथ रख लें।

क्या है वैज्ञानिक महत्व

    विज्ञान के अनुसार, कलावा बांधने से स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है। इसके साथ ही शरीर में वात, पित्त तथा कफ का संतुलन सही रहता है।

भाई के किस हाथ में बांधे राखी

    ऐसा माना जाता है कि भाई की दाहिनी कलाई में ही राखी बांधनी चाहिए। दाहिना हाथ वर्तमान के कर्मों का हाथ माना जाता है।

राखी है किसका प्रतीक

    राखी को संकल्प, रक्षा और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कलावा बांधने से ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की कृपा प्राप्त होती है।

ऐसे कपड़े न पहनें

    रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस समय काले कपड़े न पहनें। इसके साथ ही काले धागे की राखी न बांधे।

    आप भी राखी बांधते समय इस का ध्यान रखें कि किस हाथ में बांधना सही रहेगा। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।