बत्ती हो गई है गुल, तो ऐसे करें एंजॉय


Jyoti Shah
07-08-2023, 16:25 IST
www.herzindagi.com

    लाइट का चले जाना बड़े शहरों में तो नहीं लेकिन छोटे शहरों में काफी आम बात है। अक्सर कुछ जगहों पर आज भी लाइट की काफी समस्या देखने को मिलती हैं। इसके लिए हम कुछ ऐसे तरीके अपना सकते हैं, जो उस समय को मजेदार बना सकता है। आइए, जानतें हैं उन तरीकों के बारे में-

कहानी सुनें

    अगर आपके घर में लाइट चली गई है, तो आप घर में किसी बुजुर्ग से कहानी सुन सकते हैं। ऐसा करने से आपके पुराने दिनों की भी यादें ताजा हो जाएंगी और बच्चों को नया अनुभव मिलेगा।

अंताक्षरी खेलें

    यदि आपके पास काफी समय हैं और आप बोर हो रहें हैं, तो परिवार के साथ कुछ मजेदार खेल सकते हैं। अंताक्षरी इसका एक बेहतर उदाहरण हैं।

परिवार से बातचीत करें

    घर पर हम अक्सर एक दूसरे से फोन और काम की वजह से कम संवाद करते हैं। ऐसे में लाइट जाना एक अच्छा बहाना है बातचीत करने का। इसके जरिए आप अपने लाइफ के उन मुद्दों के बारे में भी बात कर सकते हैं जो महत्वपूर्ण हैं।

बच्चों को कुछ सिखाएं

    यदि आपके पास पर्याप्त समय हैं, तो बच्चों के साथ जरूर बिताएं। इसके लिए उन्हें छत्त पर ले जाकर तारों और गैलेक्सी के बारे में जरूरी बातें बताई जा सकती हैं।

लूडो खेलेंगे

    परिवार के साथ बिताया हुआ हर पल एक अच्छी यादें बनाता है। अगर घर पर लाइट नहीं हैं,तो आप इस समय बच्चों के साथ लूडो खेल सकते हैं। इससे समय भी कट जाएगा और आप बच्चों के साथ समय बिता पाएंगें।

रिश्तों को करें मजबूत

    एक दूसरे के साथ कम समय बिताने से कई बार रिश्तों में दूरी आ जाती हैं। इस दूरी को कम करने का एकमात्र उपाय है बातचीत। बात करके हर रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रयास करें।

दोस्तों के घर जाएं

    अगर आप काफी समय से अपने दोस्तों से नहीं मिलें हैं, तो ये समय काफी अच्छा रहेगा। लाइट न होने की वजह से घर पर कुछ काम नहीं किया जा सकता है लेकिन बाहर जाकर दोस्तों से मिल उस समय को एंजॉय कर सकते हैं।

    लाइट हो या न हो हमेशा अपने परिवार और दोस्तों को समय दें ताकि आप हर पल को एंजॉय कर पाएं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com