रश्मिका मंदाना की दिलकश तस्वीरें
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,23:33 IST
www.herzindagi.com
नेशनल क्रश बन चुकीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फोटो पर लोग दिल हार जाते हैं। यहां देखें रश्मिका मंदाना की कुछ फोटो।
रश्मिका का एलीगेंट लुक
साड़ी में रश्मिका मंदाना काफी सौम्य और खूबसूरत लग रही हैं।
रश्मिका का शोख अंदाज
रश्मिका मंदाना के फैंस को उनका ये शोख अंदाज काफी पसंद आएगा।
रश्मिका का ट्रेडिशनल अंदाज
रश्मिका मंदाना का ये ट्रेडिशनल अंदाज हर गांव की गोरी पर सूट करेगा।
इंडियन अंदाज में रश्मिका
गोल्डन बॉर्डर वाली इस ब्लू साड़ी में रश्मिका मंदाना एकदम पारंपरिक भारतीय स्त्री लग रही हैं।
रश्मिका का क्यूट लुक
एप्पल ग्रीन ड्रेस में रश्मिका मंदाना काफी क्यूट दिख रही हैं।
रश्मिका का शर्मीला स्टाइल
शर्मीले अंदाज में रश्मिका मंदाना काफी प्यारी दिख रही हैं।
रश्मिका का सोबर लुक
टैन कलर की कुर्ती और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी में रश्मिका मंदाना का लुक सिंपल और सोबर दिख रहा है।
रश्मिका का बबली अंदाज
साड़ी में रश्मिका मंदाना का ये बबली अंदाज उन्हें काफी प्रीटी बना रहा है।
रश्मिका की क्लोज-अप तस्वीर
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की क्लोज अप तस्वीर उनके किसी भी फैन का दिल चुरा सकती है।
रश्मिका का फेस्टिव लुक
रश्मिका मंदाना की इस गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को आप किसी भी फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं।
रश्मिका मंदाना लुक
रश्मिका मंदाना का ये कूल अंदाज आपको कैसा लगा।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें