अंबानी की बहू राधिका के हाथों में सजी मेहंदी, देखें फोटो


Nikki Rai
19-01-2023, 09:34 IST
www.herzindagi.com

    मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्दी ही राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच इनके प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट की मेहंदी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

गजब है लुक

    पिकं लहंगे में अंबानी परिवार की होने वाली बहू अपने मेहंदी फंक्शन में कमाल की नजर आईं। उनका ये जबरदस्त लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

क्यूट हैं अदाएं

    राधिका ने अपनी खूबसूरती से पूरे मेहंदी फंक्शन में चार-चांद लगा दिए। उनका मेहंदी लुक बहुत ही सिंपल और सोबर है, जो दिल को छू लेता है।

हाथों में सजाई मेहंदी

    17 जनवरी को राधिका ने अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के नाम की मेंहदी लगवाई।

मेंहदी लुक

    राधिका के मेहंदी लुक की बात करें, तो उन्होंने बहुत ही खूबसूरत पिंक लहंगे के साथ पोल्की चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग-टीका लगाया था।

परिवार की तस्वीरें

    इसी बीच राधिका के परिवार की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी छोटी बहन भी हाथों में मेहंदी सजाए नजर आ रही हैं।

कौन है राधिका मर्चेंट

    अंबानी खानदान की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका एक ट्रेन्ड इंडियन क्लासिकल डांसर भी हैं।

अनंत की लेडी लव

    अनंत अंबानी और राधिका की अब तक साथ की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। हालांकि नई तस्वीरें बयां कर रही हैं कि अनंत ने पहले के मुकाबले वेट लॉस भी किया है।

    अंबानी परिवार से जुड़ी ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com