दुनिया की 7 सबसे महंगी शराब


Sahitya Maurya
20-03-2023, 15:43 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप भी दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी। आइए जानते हैं।

हेनरी डुडोगनन

    दुनिया की सबसे महंगी शराब की बात होती है तो सबसे पहले हेनरी डुडोगनन की होती है। कहा जाता है कि 1 बोतल शराब की कीमत लगभग 12 करोड़ से भी अधिक होती है।

टकीला ले

    टकीला ले दुनिया की एक ऐसी शराब है जिकसी कीमत लगभग 9 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है। कहा जाता है कि आधी बॉटल प्योर प्लैटिनम है और आधी प्योर व्हाइट गोल्ड की होती है।

105 ओल्ड माल्ट ऑफ़ मास्टर

    माना जाता है कि साल 2011 में तक़रीबन 105 साल पुरानी व्हिस्की की खोज की गई। हालांकि यह किसने बनाई इसका कोई जवाब नहीं है, लेकिन इसकी कीमत लगभग 8 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है।

डालमोर स्कॉच व्हिस्की

    आपको बता दें कि डालमोर स्कॉच व्हिस्की को 'लिक्विड गोल्ड' के नाम से भी जाना जाता है। एक खबर के मुताबिक बोतल के बॉक्स को बनाने ही सिर्फ कई घंटे लगते हैं। इसकी कीमत लगभग 12 करोड़ बताई जाती है।

ट्रिनिटास सिंगल माल्ट व्हिस्की

    ट्रिनिटास स्कॉच व्हिस्की को लेकर यह कहा जाता है कि यह एक ऐसी शराब है जिसकी चुनिंदा बोतल ही बनाई गई थी। व्हिस्की की दुनिया में यह मास्टरपीस है और इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जाती है।

1926 Macallan फ़ाईन

    1926 Macallan फ़ाईन दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है। कहा जाता है कि व्हिस्की का स्वाद किसी कड़वी मिठाई जैसा होता है। इसकी कीमत लगभग 47 लाख बताई जाती है।

हाईलैंड पार्क

    शाही और तीखी व्हिस्की के नाम से फेमस हाईलैंड पार्क भी एक फेमस शराब है। इस शराब की कीमत लगभग 11 लाख बताई जाती है।

    अगर आप भी इसी तरह की स्टोरी पढ़ना चाहते हैं जुड़े रहे Herzindagi.com के साथ और इस स्टोरी को ज़रूर शेयर करें।