'Sanam Teri Kasam' की सरू ने रचाई शादी, देखें उनकी ड्रीम वेडिंग एल्बम
Gargi Dwivedi
06-02-2025, 11:39 IST
www.herzindagi.com
सनम तेरी कसम की सरू ने शादी रचा ली है। चलिए दिखाते हैं उनके ड्रीम वेडिंग की एल्बम और बताते हैं कि हर किसी की फेवरेट एक्ट्रेस ने किसे अपना लाइफपार्टनर चुना है।
सनम तेरी कसम
साल 2016 में आई फिल्म सनम तेरी कसम तेरी कसम आज भी हर किसी की फेवरेट है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने सरू का किरदार निभाया था, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया था। उनकी भोली-भाली सूरत पर लोग दिल हार बैठे थे, उनके किरदार को दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं।
इंदर और सरू
सनम तेरी कसम फिल्म से ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें भारत में खास पहचान मिली, फिल्म में उन्होंने हर्षवर्धन राणे के साथ स्क्रीन शेयर किया था, जहां दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। आज भी लोग इंदर और सरू की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।
मायरा और अमीर गिलानी का निकाह
अब प्यार के महीने फरवरी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा ने अपने लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत की है। उन्होंने मोहाब्बत के महीने में कल यानी 5 फरवरी को अपने प्यार से शादी रचा ली है। जी हां बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एक्टर अमीर गिलानी से निकाह किया है।
मायरा हुसैन की ड्रीम वेडिंग फोटोज
मायरा ने अपने ड्रीम वेडिंग की फोटोज फैंस के साथ भी शेयर की है। वहीं साम में स्पेशल नोट भी लिखा है- ये खूबसूरत फोटोज उनके निकाह की है। जहां पेस्टल ग्रीन कलर के जोड़े में एक्ट्रेस बला की सुंदर लग रही हैं। वहीं उनके सपनों के राजकुमार अमीर गिलानी भी काफी हैंडसम लग रहे हैं।
मावरा ने लिखा प्यारा सा कैप्शन
मावरा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अराजकता के बीच, मैंने तुम्हें पा लिया। बिस्मिल्लाह।' इसके साथ एक्ट्रेस ने 5 फरवरी की तारीख और MawraAmeerHoGayi का हैशटेग जोड़ा है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है।
'Sanam Teri Kasam' की सरू ने रचाई शादी, देखें उनकी ड्रीम वेडिंग एल्बम । स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।