लाल मिर्च का इस्तेमाल हर घर की रसोई में किया जाता है। इससे खाने का स्वाद बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे जुड़े कुछ उपाय करने से आप बुरी नजर को दूर कर सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानें इससे जुड़े कुछ उपायों के बारे में-
बुरी नजर उतारें
अगर आपके घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है, तो उसे उतारने के लिए आप सूखी लाल मिर्च की मदद ले सकती हैं।
लाल मिर्च का उपाय
इसके लिए सबसे पहले 7 लाल मिर्च को मुट्ठी में लेकर इन्हें 7 बार उस व्यक्ति के सिर से घुमाएं जिसे नजर लगी है। इस दौरान लाल मिर्च को 7 बार सीधे और 7 बार उल्टे क्रम में घुमाएं।
आग में डालें मिर्च
लाल मिर्च को 7-7 बार सिर से उतारने के बाद इन्हें आग में डाल दें। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति से बुरी नजर उतर जाती है।
बाधा दूर करने का उपाय
अगर आपके हर काम में बाधा आती है, तो इसके लिए 5 सूखी मिर्च की मदद लें। जब भी आप कोई कार्य करने जाएं, तो 5 लाल मिर्च को घर की दहलीज पर रख दें।
कार्य में सफलता
घर की दहलीज पर लाल मिर्च रखने से जो कार्य आप करने जा रहे हों, उसमें सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही, बुरी नजर दूर रहती है।
लाल मिर्च और रुमाल
एक लाल रंग के रुमाल में 7 लाल मिर्च बांधकर इसे अपने पास रख लें। ऐसा करने से किसी की बुरी नजर व्यक्ति को नजर नहीं लगती है।
रुके काम होंगे पूरे
लाल मिर्च और लाल रुमाल का यह उपाय करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही, अगर आपका धन की कहीं अटका है, तो वह वापिस मिल सकता है।
लाल मिर्च के ये उपाय नजर दोष से मुक्ति दिला सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।