देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यों में बहुत नाम कमाया है। उन्होंने देश का बजट पेश किया है। ये उनका लगातार चौथा बजट रहा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश की वित्त मंत्री कहलाने वाली निर्मला सीतारमण की कामयाबी कैसी रही है। आइए, उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में जानें -
निर्मला सीतारमण की पढ़ाई
वित्त मंत्री का जन्म 18 अगस्त, 1959 को हुआ। उनका जन्म तमिल अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली से पूरी की।
निर्मला सीतारमण की हुई शादी
उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से MA की। JNU में पढ़ाई करने के दौरान ही वह राजनीति में भी दिलचस्पी लेने लगीं। उनकी मुलाकात परकल प्रभाकर से हुई, जिनसे बाद में उन्होंने शादी की।
निर्मला सीतरमण बनीं सेल्सगर्ल
प्रभाकर के PHD करने के दौरान सीतारमण ने सेल्सगर्ल के तौर पर काम किया। उनके इस काम से कंपनी काफी प्रभावित हुई और उन्होंने पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सीनियर मैनेजर रहीं निर्मला सीतारमण
निर्मला ने युनाइटेड किंग्डम के एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन के लिए भी काम किया। प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स में सीनियर मैनेजर के पद पर काम करने के बाद वे भारत वापिस आ गईं।
बीजेपी में हुईं शामिल
निर्मला ने कुछ समय तक शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। साल 2006 में वे बीजेपी में शामिल हो गईं। निर्मला के सास-ससुर दोनों ही कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।
बीजेपी की प्रवक्ता बनीं सीतारमण
साल 2010 में अपनी बोलने की खूबी के चलते वे बीजेपी की प्रवक्ता बनीं। साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सीतारमण को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
फाइनेंस मिनिस्टर बनीं सीतारमण
सीतरमण ने बाद में देश की रक्षा मंत्री का पद संभाला और अब वे दूसरे कार्यकाल में भी वह फुल टाइम वित्त मंत्री हैं। सीतारमण ने भारतीय महिलाओं को आगे बढ़ने की इंस्पिरेशन दी है और एक मिसाल कायम की है।
अगर आप भी जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ बनना चाहते हैं तो, निर्मला सीतरमण के जीवन से जरूर प्रेरणा लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com