किस दिशा में सिर करके सोना चाहिए?


Nikki Rai
13-02-2024, 07:15 IST
www.herzindagi.com

उत्तर दिशा में न रखें सिर

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय आपका सिर कभी भी उत्तर दिशा की ओर नहीं होना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, इस दिशा में मृतकों को सुलाया जाता है।

पूर्व दिशा में सोएं

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को सोते समय अपना सिर हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए। इस दिशा को सिर रखने के लिए शुभ माना जाता है।

पूर्व में सिर रखने के लाभ

    सूर्य का उदय भी पूर्व दिशा से होता और सूर्य देव की ओर सिर करके सोने से मानसिक और स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

दक्षिण दिशा में रखें सिर

    इसके अलावा आप दक्षिण दिशा की ओर भी सिर करके सो सकते हैं। ध्यान रहे दक्षिण में सिर करके सो सकते हैं, लेकिन पैर नहीं।

सही दिशा में सोने के फायदे

    सोते वक्‍त अगर आपकी दिशा सही न हो तो आपके जीवन में समस्‍याओं का अंबार लग जाता है। वहीं सही दिशा में सिर करके सोना न सिर्फ आपको अच्‍छी नींद देता है बल्कि आपको आर्थिक रूप से भी समृद्ध बनाता है।

बढ़ता है तनाव

    ऐसा माना जाता है कि दक्षिण में पैर करने से चुंबकीय धारा पैर में प्रवेश करती है और सिर से होते हुए निकलती है। इससे आपके दिमाग में तनाव बढ़ता है

पूर्व में सोने के लाभ

    मान्‍यता है कि ऐसा करने से आपको देवताओं का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। इस दिशा में सिर रखने से मन को शांति मिलती है।

एकाग्रता बढ़ती है

    पूर्व दिशा में सिर करके सोने से एकाग्रता बढ़ती है। इससे नौकरी और व्‍यवसाय में भी सफलता हासिल होती है।

    आपको भी वास्तु के अनुसार इस दिशा में सिर करके सोना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com