हम आपके हैं कौन' भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म से जुड़े कई फैक्ट्स हैं जिन्हें शायद इसके फैन्स भी ना जानते हों। हम आपको आज फैक्ट्स के साथ दिखाते हैं कुछ बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'हम आपके हैं कौन' उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इसकी रिलीज के पहले ही साल में इसने 10.95 करोड़ का कारोबार कर लिया था। इस फिल्म ने कुल 2.5 बिलियन (25 करोड़) रुपए का कारोबार वर्ल्ड वाइड कर लिया था।
'दीदी तेरा देवर' असल में इस गाने से लिया गया था
उस समय शादियों में बजने वाला सबसे फेमस गाना था 'दीदी तेरा देवर' असल में पंजाबी गाने 'सारे नाबियां' से इंस्पायर्ड था। ओरिजनल गाना उस्ताद नुसरत फतेह अली खान ने गाया था। 'हम आपके हैं कौन' में 14 गाने थे और ये सभी बहुत फेमस थे।
एम एफ हुसैन को हो गया था माधुरी से प्यार
IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक पेंटर एम एफ हुसैन ने इस फिल्म को 85 बार देखा था और उसका कारण थीं माधुरी। हुसैन को लगता था कि माधुरी इससे ज्यादा सुंदर किसी फिल्म में नहीं लगी हैं। हुसैन को माधुरी इतनी पसंद आ गई थीं कि उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू किया और माधुरी के साथ फिल्म 'गजगामिनी' बनाई।
52 हफ्तों तक लगातार रही थी थिएटर में
'हम आपके हैं कौन' फिल्म ने कई हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और ये लगातार 52 हफ्तों तक कई थिएटर्स में लगी रही थी। साल 1994 सिर्फ इसी फिल्म के नाम समर्पित हो गया था।
माधुरी को मिली थी सबसे ज्यादा सैलरी
उस वक्त माधुरी को सबसे ज्यादा सैलरी मिली थी। उन्हें 2.7 करोड़ रुपए (27,535,729) बतौर सैलरी उस वक्त दी गई थी। 1990 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिरोइन माधुरी बन गई थीं। माधुरी को उस वक्त सलमान खान से भी ज्यादा पैसे मिले थे।
आमिर खान को मिला था प्रेम का रोल
सलमान खान से पहले माधुरी के अपोजिट आमिर खान को कास्ट किया गया था। पर आमिर खान को लगा कि ये स्क्रिप्ट उनके हिसाब से सही नहीं है। फिर ये रोल सलमान खान को चला गया और इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
फिल्म का टाइटल होता 'धिकताना'
सूरज बड़जात्या के दादाजी और कंपनी के फाउंडर ताराचंद बड़जात्या को 'धिकताना' गाना इतना पसंद आ गया था कि वो इस फिल्म का टाइटल ही 'धिकताना' रखने वाले थे। पर फिर इसे बाद में बदल कर 'हम आपके हैं कौन' कर दिया गया।
13 फिल्मफेयर नॉमिनेशन और कुल 13 अवॉर्ड
जिस साल 'हम आपके हैं कौन' रिलीज हुई थी उस साल उसे 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, इसमें से 8 उसे नहीं मिले थे, लेकिन फिर 6 अन्य स्क्रीन अवॉर्ड्स और दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ इस फिल्म के टोटल अवॉर्ड्स की संख्या 13 हो गई थी।
देश में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में शामिल
'हम आपके हैं कौन' देश में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में शामिल है। अन्य फिल्में हैं 'किस्मत (1943), मदर इंडिया (1957), मुगल-ए-आजम (1960) और शोले (1975)'। इन फिल्मों को भारतीय सिनेमा के बदलाव के तौर पर देखा जाता है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि 'हम आपके हैं कौन' कितनी अनोखी फिल्म है और ये पिछले 26 सालों से कैसे लोगों के दिलों पर राज करती आई है। ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।