महंगे कालीन पर लग गए हैं जिद्दी दाग? नींबू का यह हैक कर देगा साफ
Sneha Sharma
05-02-2025, 18:45 IST
www.herzindagi.com
घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम अक्सर कालीन का इस्तेमाल करते हैं। लिविंग रूम में कालीन बिछाना सभी को पसंद होता है, लेकिन कई बार खाने-पीने की चीजें उस पर गिर जाती हैं, जिससे यह गंदा और खराब हो जाता है। इससे इसकी खूबसूरती भी कम हो जाती है।
महंगे कालीन पर लग गए हैं जिद्दी दाग
कालीन को साफ करना कोई आसान काम नहीं होता। इसे मशीन या हाथ से धोना काफी मेहनत भरा हो सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। खासतौर पर नींबू जैसे आसान उपायों से आप अपने कालीन को फिर से चमका सकते हैं।
नींबू के छिलके का इस्तेमाल
कालीन पर लगे दागों को साफ करना इतना आसान नहीं होता है, ऐसे में आपको बता दें कि आप नींबू के छिलके की मदद से भी आसानी से क्लीन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए मिक्सी में नींबू के छिलके को पिस लें और इसमें बेकिंग सोडा डालकर मिश्रण बनाएं।
मुलायम ब्रश का इस्तेमाल
इस मिश्रण में डिटर्जेंट डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और कालीन पर दागों पर लगाएं। इसके लिए आप मुलायम ब्रश के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पूरी तरह से दाग साफ हो जाएंगे।
नींबू से रगड़कर साफ करें
नींबू के छिलके के अलावा भी आप नींबू के रस की मदद से आसानी से क्लीन के दागों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको डायरेक्ट कालीन पर नींबू डालें और रगड़कर साफ करें।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड करें साफ
नींबू के छिलके और रस के अलावा भी आप नींबू एक रस में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर एक घोल बनाएं और इसको क्लीन पर डालें। इस तरह से आसानी से क्लीन पर लगे दाग साफ हो जाएंगे और कालीन चमक जाएगा।
टेलकम पाउडर का छिड़काव
अगर आपके कालीन पर ताजा ताजा दाग लगा है, तो आप इसके लिए टेलकम पाउडर का छिड़काव करके इसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको तुरंत दाग पर पाउडर छिड़क कर पानी से साफ करना है।
नींबू जैसी चीजों से आप कालीन को आसानी से साफ जो जाएंगे। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com