कपड़ों पर लग गए हैं तेल के ज़िद्दी दाग? इन टिप्स से मिनटों में हो जाएंगे साफ


Sneha Sharma
26-01-2025, 17:00 IST
www.herzindagi.com

    कपड़ों पर दाग लगना एक सामान्य समस्या है, खासकर रसोई में काम करते समय तेल और मसालों के कारण। ये दाग सामान्य डिटर्जेंट से भी अच्छे से नहीं हटते, और कपड़े ज्यादा रगड़ने पर उनका फैब्रिक खराब हो सकता है। ऐसे में क्या किया जाए, ये समझ नहीं आता।

कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए ट्रिक

    आज हम आपको इस समस्या के समाधान के लिए कुछ आसान हैक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से कपड़ों से जिद्दी दाग हटा सकते हैं। चलिए, जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।

व्हाइट विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल

    कपड़ों पर लगे दागों को साफ करने के लिए आप व्हाइट विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस दाग पर सिरका अच्छे से रगड़ें और फिर उसे साफ करें। इस तरीका से दाग कम हो जाएंगे और कपड़े साफ हो जाएंगे।

नींबू का इस्तेमाल

    नींबू भी दाग हटाने में सहायक हो सकता है, क्योंकि यह चिकनाई को कम करता है। दाग को हल्का करने के लिए नींबू के एक टुकड़े को दाग पर हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें।

टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल

    टैल्कम पाउडर, जो सभी घरों में होता है, का भी उपयोग किया जा सकता है। दाग पर टैल्कम पाउडर डालें और उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

    बेकिंग सोडा भी दाग हटाने में मददगार है। इसे पानी के साथ पेस्ट बना कर दाग पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से रगड़ें और साफ करें।

नींबू और बेकिंग सोडा

    नमक, नींबू और बेकिंग सोडा का एक साथ इस्तेमाल करके भी दाग हटाए जा सकते हैं। इसके लिए, नींबू पर नमक और बेकिंग सोडा लगाकर उसे दाग पर रगड़ें, और फिर साफ करें।

    इन आसान हैक्स से आप बिना किसी परेशानी के कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग हटा सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com