Kitchen Hacks: गंदे किचन सिंक को 5 मिनट में चमकाते हैं ये देसी नुस्‍खे


Nikki Rai
04-09-2023, 13:10 IST
www.herzindagi.com

    किचन की सफाई के लिए अक्सर लोग महंगे-महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कड़ी मेहनत के बाद भी किचन का सिंक साफ नहीं होता। ऐसे में किचन में पड़ी कुछ चीजों की मदद से आप किचन सिंक को सिर्फ 5 मिनट में साफ कर सकते हैं। आइए जानें-

बेकिंग सोडा से सफाई

    इसके लिए सबसे पहले सिंक को नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बाद किचन सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और पूरे सिंक को बेकिंग सिंक से कवर कर दें। 10 मिनट के बाद इसे स्क्रब की मदद से साफ कर लें।

विनेगर से सफाई

    इसके लिए सिंक में पहले बेकिंग सोडा छिड़क दें और फिर विनेगर स्प्रे कर दें। इससे केमिकल रिएक्शन होगा और किचन सिंक डीप क्लीन होगा।

नींबू से चमकाएं

    किचन के गंदे सिंक को साफ करने के लिए नींबू को काटकर नमक लगा लें और फिर इससे किचन सिंक को रगड़कर साफ करें। आपका सिंक नए जैसा चमकेगा।

गर्म पानी से सफाई

    इसके लिए गर्म पानी को चिकनाई वाले जगह पर धीरे-धीरे डाले और फिर सिंक एकदम चमक जाएगा। इसके बाद स्क्रबर से इसे साफ कर लें।

ऑलिव ऑयल से करें साफ

    अगर सिंक की चमक कम हो गई है, तो इस पर ऑलिव ऑयल स्प्रे कर दें और फिर इसे स्क्रबर की मदद से रगड़ें। इससे सिंक की चमक वापस आ जाएगी।

डिश सोप से सफाई

    सिंक में डिश सोप एक चम्मच डालकर स्पॉन्ज से स्क्रब करें। सिंक के नल को चालू करके अच्छी तरह से पानी से साफ कर दें।

घोल से करें सफाई

    इस घोल को बनाने के लिए नींबू का रस, विनेगर, डिश सोप और बेकिंग सोड़ा मिला लें और इसे सिंक में डाल दें। इसके 10 मिनट के बाद इसे स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें।

    आप भी इन टिप्स से काले सिंक को नए जैसा चमका सकते हैं।स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com