Debit या Credit कार्ड को ब्लॉक कराने के इजी स्टेप्स यहां जानें


Jyoti Shah
26-08-2024, 11:00 IST
www.herzindagi.com

    आज के समय हर व्यक्ति डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है। इससे पैसों से जुड़े काम आसान हो जाते हैं। लेकिन कई बार कार्ड्स खोने या चोरी हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द ब्लॉक कराना जरूरी होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड को कैसे ब्लॉक कराया जा सकता है।

ऑनलाइन ब्लॉक करें कार्ड

    क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाएं। इसके बाद, कार्ड की डिटेल्स वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

कार्ड ब्लॉक करने का तरीका

    अब कार्ड ब्लॉक के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर, उसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का रीजन लिखकर उसे सबमिट कर दें।

कार्ड ब्लॉक करने का स्टेप्स

    रीजन लिखकर सबमिट करने के बाद बैंक पुन: उसकी पुष्टि करता है। इसके लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

कार्ड ब्लॉक करने का मैसेज

    इस ओटीपी को भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद, आपको एसएमएस आ जाएगा कि आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक हो चुका है।

टोल फ्री नंबर से ब्लॉक करें कार्ड

    आप कार्ड को ब्लॉक करने के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। इसमें कार्ड ब्लॉक रिक्वेस्ट करते ही आपकी बात डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव से हो जाएगी।

ऑफलाइन कार्ड ब्लॉक करें

    इसके लिए कार्ड के खोने पर आपको अपने बैंक के ब्रांच में विजिट करना होगा। बैंक का कोई अधिकारी कार्ड को ब्लॉक करने में आपकी सहायता कर देगा।

SMS से ब्लॉक करें कार्ड

    पहले बैंक द्वारा दिए गए कार्ड ब्लॉक वाले नंबर पर फॉर्मेट के साथ मैसेज करना होगा। इसे सेंड करने के बाद आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

    इन तरीकों से आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।