नवरात्रि में कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए?


Jyoti Shah
01-04-2025, 18:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म में रुद्राक्ष धारण करने का खास महत्व होता है। इसे शिवजी के आशीर्वाद से उत्पन्न एक दिव्य बीज माना जाता है। वहीं, रुद्राक्ष धारण करने के कई नियम भी बताए गए हैं, जिनका व्यक्ति को ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में अगर आप नवरात्रि में रुद्राभ धारण करने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से कि इस दौरान कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

नवरात्रि में रुद्राक्ष धारण करना

    ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान रुद्राक्ष धारण करना बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को कई शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

कितने मुखी रुद्राक्ष पहनें

    कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान 9 मुखी रुद्राक्ष धारण करना बहुत फलदायी माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता आती है।

दुर्गा मां के रूपों की दिव्य उर्जा

    नौ मुखी रुद्राक्ष में मां दुर्गा के नौ रुपों की दिव्य ऊर्जा समाहित होती है। साथ ही, इसमें माता रानी का आशीर्वाद युक्त होता है।

अकाल मृत्यु से सुरक्षा

    अगर आप नवरात्रि के दौरान नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करते हैं, तो इससे अकाल मृत्यु से सुरक्षा प्राप्त होती है। साथ ही, जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।

पापों का होगा नाश

    माना जाता है कि नवरात्रि में नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश हो सकता है। साथ ही, इससे जीवन में खुशहाली आती है।

मन रहेगा शांत

    नवरात्रि के दौरान 9 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से निर्भय और तनाव मुक्त महसूस होता है। साथ ही, यह मन को भी शांत रखता है।

मां दुर्गा की कृपा

    नौ मुखी रुद्राक्ष को नवरात्रि में धारण करने से व्यक्ति को मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, इसमें भगवान भैरव का आशीर्वाद भी होता है।

    नवरात्रि में रुद्राक्ष धारण करने से पहले इन बातों का ख्याल जरूर रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : canva.com, freepik.com