छोटी-सी सेफ्टी पिन करेगी इन बड़ी चीजों को फिक्स


Preeti Sharma
22-09-2024, 17:00 IST
www.herzindagi.com

    सेफ्टी पिन का इस्तेमाल महिलाएं अक्सर साड़ी को सिक्योर करने में करती हैं। लेकिन यह छोटी-सी पिन सिर्फ स्टाइलिंग का काम ही नहीं करती है बल्कि घर के कई कामों को भी आसान बना सकती है। इसके हैक्स आपके लाइफ को इजी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं सेफ्टी पिन को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

सलवार में इलास्टिक डालें

    सलवार सूट या प्लाजो में कई बार इलास्टिक इस्तेमाल की जाती है, जो निकल जाती है। ऐसे में सेफ्टी पिन की मदद से इसे आसानी से डाला जा सकता है।

फ्रिज का कवर

    अगर आपके फ्रिज का कवर बार-बार सरक जाता है, तो ऐसे में इसे रोकने के लिए सेफ्टी पिन काम आ सकती है। इससे आप उसे फिक्स कर सकते हैं।

खिड़की के बीच की गंदगी

    खिड़की या किसी छोटी जगहों पर हम धूल को आसानी से नहीं निकाल पाते हैं, तो इसके लिए सेफ्टी पिन काम आ सकती है। इससे आप कोनों की धूल साफ कर सकते हैं।

पार्सल ओपन करें

    कई बार बड़े पार्सल आ जाते हैं। ऐसे में अगर आपको कैंची नहीं मिल रही है, तो सेफ्टी पिन की मदद से इसे ओपन किया जा सकता है।

जींस फिटिंग करें

    अक्सर जींस का साइज सही नहीं रहता है। ऐसे में इसे पहनने के लिए आप सेफ्टी पिन में इलास्टिक डालकर जींस को फिट कर सकती हैं।

साड़ी पिन की तरह करें यूज

    सेफ्टी पिन में पर्ल डालकर इसको आप डेकोरेट कर सकती हैं। इस तरह से इसे साड़ी पर लगाया जा सकता है। यह काफी खूबसूरत लुक देगी।

सोफा कवर फिक्स करें

    सोफे के कवर अक्सर नीचे खिसक जाते हैं। ऐसे में आप सोफे के कवर को पीछे से सेफ्टी पिन लगाकर सिक्योर कर सकते हैं।

    सेफ्टी पिन से आप भी इन चीजों को फिक्स कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।