सर्दियों में इस तरह से फटाफट धोएं ढेर सारे ऊनी कपड़े
Sneha Sharma
01-01-2025, 13:00 IST
www.herzindagi.com
सर्दियों में घर के काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, और जब कपड़े धोने की बात आती है, तो यह और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। खासकर सर्दियों में गर्म कपड़ों को धोना अधिक कठिन हो जाता है।
फटाफट धोएं ढेर सारे ऊनी कपड़े
ठंड के दिनों में सॉक्स, स्वेटर और शॉल जैसे ढेर सारे कपड़े जमा हो जाते हैं, जिन्हें धोने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस समस्या को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ आसान ट्रिक्स लेकर आए हैं। आइए, जानते हैं उन्हें।
गर्म पानी में 10 मिनट के लिए छोडें
गर्म पानी में 10 मिनट के लिए इस बात का ध्यान दें कि आप गर्म कपड़ों को हमेशा अलग से ही धोएं इससे कपड़े खराब नहीं होंगे। ऊनी कपड़ों को अच्छे से वॉश करने के लिए आप इन्हें गर्म पानी में 10 मिनट के लिए छोड़े दें।
माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें
अब दूसरे टब में माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। ध्यान रखें कि गर्म कपड़ों को कभी भी जोर से न धोएं, क्योंकि इससे उनकी सॉफ्टनेस खराब हो सकती है।
सॉफ्ट सोप का करें इस्तेमाल
कपड़ों से तुरंत जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप स्टेन रिमूवर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कोई शैंपू या फिर सॉफ्ट डिश सोप भी यूज कर सकते हैं। ऐसे करने से आपका समय भी बचेगा और दाग निकल जाएंगे।
सिरके का इस्तेमाल करें
कई बार ज्यादा धोने की वजह से गर्म कपड़े सॉफ्ट नहीं रहते हैं। इसके लिए आप गर्म पानी में या अगर आप मशीन में कपड़े धो रहे हैं, तो इसमें थोड़ा सा सिरका डाल दें। इससे जिद्दी दाग और कपड़े जल्दी और आसानी से धुल जाएंगे।
कपड़ों को तुरंत न धोएं
कई बार ऐसा होता है कि गर्म कपड़ों में हल्की सी फंगस लग जाती है। इसकी वजह से कपड़ों में से बदबू भी आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप ठंडे पानी में 2 से 3 घंटे के लिए कपड़ों में माइल्ड डिटर्जेंट डालकर छोड़ दें। याद रहे कि कपड़े को तुरंत न धोएं इससे कपड़े लूज हो सकते हैं।
आप भी कपड़े धोने के लिए कुछ आसान से टिप्स अपना सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com