इन तरीकों से करें घर में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल


Hema Pant
25-05-2023, 18:56 IST
www.herzindagi.com

    बेकिंग सोडा का इस्तेमाल केवल खाने के लिए ही नहीं किया जाता है। आप बेकिंग सोडा का उपयोग घर के अन्य कामों में कर सकती हैं। चलिए जानते हैं बेकिंग सोडा के अन्य उपाय।

सब्जी के कीड़े हटाएं

    अक्सर सब्जियों में कीड़े होते हैं। इसलिए सब्जी में से कीड़े को हटाने के लिए बेकिंग सोडा के घोल में सब्जी डालें।

पेस्ट कंट्रोल

    बेकिंग सोडा का इस्तेमाल पेस्ट कंट्रोलर के रूप में किया जा सकता है। अगर आपके घर में कीड़े-मकौड़े हो रहे हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।

पाइप की करें सफाई

    बंद पाइप को खोलने के लिए आप बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पाइप में डालने से यह साफ हो जाएगा।

दांतों की सफाई

    अगर आपके दांत पीले पड़ गए हैं तो बेकिंग सोडा की मदद से दांतों का पीलापन कम हो सकता है।

चांदी को करें साफ

    चांदी के बर्तन और ज्वेलरी काली पड़ जाती है। इन्हें साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं। गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर देखें कमाल।

दाग हटाएं

    कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा काम आएगा। दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाएं।

किचन की बदबू

    कई कारणों की वजह से किचन में बदबू आने लगती है। किचन की बदबू को दूर करने के लिए भी आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं।

    आप इन तरीकों से घर में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com