शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने मिलते हैं गजब के फायदे


Jyoti Shah
09-08-2024, 10:30 IST
www.herzindagi.com

    सावन का महीना चल रहा है। इस दौरान भक्त शिवलिंग की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही, सोमवार का व्रत भी करते हैं। कहा जाता है कि पूजा के दौरान शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाना भी बहुत फलदायी होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने के लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पीपल का पत्ता

    कहा जाता है कि पीपल के पत्तों में भगवान शिव निवास करते हैं। ऐसे में अगर आप सावन के दौरान शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाएं, तो यह फलदायी साबित हो सकता है।

सभी दोष होते हैं दूर

    मान्यता है कि पीपल के पत्तों पर श्रीराम लिखकर हनुमान जी और शिवजी को दोनों को अर्पित किया जा सकता है। इससे व्यक्ति के जीवन से ग्रहों के सभी दोष दूर किए जा सकते हैं।

जीवन में खुशहाली

    शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन से सारे दुख दूर हो सकते हैं। साथ ही, जीवन में खुशहाली आने लगती है।

धन लाभ

    अगर आप सावन के महीने में शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाते हैं, तो इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगता है। साथ ही, व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती है।

भगवान शिव की कृपा

    शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में उनकी कृपा अपने भक्तों पर हमेशा बनी रहती है।

घर में सुख-समृद्धि

    मान्यता है कि शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से व्यक्ति के घर से नकारात्मकता दूर होने लगती है। साथ ही, सुख और समृद्धि घर में बनी रहती है।

भय से मुक्ति

    अगर आप मंदिर में जाकर शिवलिंग पर पीपल का पत्ता अर्पित करते हैं, तो इससे आपको हर प्रकार के अज्ञात भय से छुटकारा मिल सकती है।

    शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाना फलदायी होता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।