सास के साथ अनबन को दूर कर सकते हैं ये ज्योतिष उपाय
Samvida Tiwari
20-03-2023, 15:51 IST
www.herzindagi.com
सास-बहू के रिश्ते में मिठास ला सकते हैं कुछ आसान ज्योतिष उपाय। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें उन उपायों के बारे में जो आपके घर में खुशहाली ला सकते हैं।
माता लक्ष्मी को सिंदूर चढ़ाएं
अगर आपकी और सासु मां के बीच अक्सर नोंक-झोंक होती है और उसका कारण पता कर पाना भी मुश्किल है तो आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को सिंदूर चढ़ाएं और उस सिंदूर को अपनी मांग में भरें।
हल्दी और कुमकुम का तिलक
गुरुवार के दिन माथे पर हल्दी और कुमकुम का तिलक लगाएं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।
चांदी का उपहार दें
रिश्तों को मजबूत करने के लिए सफ़ेद चीजों का दान बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि आप सोमवार के दिन चांदी धातु का कोई उपहार सासु मां को देंगी तो आपसी मनमुटाव दूर होगा।
लाल चुनरी चढ़ाएं
शुक्रवार के दिन माता दुर्गा का पूजन करें और उन्हें लाल चुनरी चढ़ाएं। माता को चुनरी के साथ साड़ी भी चढ़ाएं और वही साड़ी सास को उपहार में दें।
लक्ष्मी माता को खीर का भोग
यदि आप लक्ष्मी माता का पूजन करती हैं और उन्हें खीर का भोग लगाकर सासु मां को खिलाती हैं तो आपके रिश्ते मधुर होंगे।
गायत्री मंत्र का जाप
यदि आप शुक्रवार के दिन गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करेंगी तो आपके और ससुराल पक्ष के रिश्ते मजबूत होंगे। खासतौर पर इस उपाय से आपके और सास के बीच की अनबन दूर होगी।
बड़ों का आशीर्वाद
यदि आप सास-ससुर और अन्य बड़ों का प्रातः काल आशीष लेती हैं तो आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।
सूर्य को जल चढ़ाएं
यदि आप जल के लोटे में कुमकुम मिलाकर रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देती हैं तो आपके और सास के बीच की अनबन दूर होगी।
यहां बताए कुछ आसान ज्योतिष उपाय आपके और सासु मां के बीच की अनबन को दूर करके रिश्तों में मिठास ला सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।