कश्मीरी दम आलू: स्वाद ऐसा जो हमेशा रहे याद
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,21:19 IST
www.herzindagi.com
कश्मीरी दम आलू का टेस्ट काफी रिच होता है। इसे आप पुलाव, रोटी या पराठे के साथ खा सकती हैं। सीखें इसकी रेसिपी।
सामग्री
- आधा किलो बेबी पोटेटो
- 1 कप दही
- 3 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर
- 3/4 कप सरसों का तेल
- हींग एक चुटकी
- 1 दालीचीनी
- आधा किलो बेबी पोटेटो
- 2 लौंग
- 1 बड़ी इलाइची
- काली मिर्च के दाने
- 1 चम्मच जीरा
- 1 चम्मच सोंठ पाउडर
- नमक स्वादानुसार
कश्मीरी दम आलू बनाने की विधि स्टेप 1
बेबी पोटेटो को पानी से धोकर अच्छे से साफ कर लें। प्रेशर कुकर में 2 कप पानी, आधा चम्मच नमक और आलू डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं।
स्टेप 2
पके हुए आलुओं का छिलका उतार लें और टूथपिक की मदद से इसमें 10-15 छेद कर दें।
स्टेप 3
गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं। इसमें सरसों का तेल डालें और गर्म करें।
स्टेप 4
इस तेल में आलू को हल्का लाल होने तक डीप फ्राई करें ताकि ये अच्छे से क्रिस्पी हो जाएं।
स्टेप 5
बाउल में दही फेंट लें और दूसरी कटोरी में लाल मिर्च पाउडर में 2 चम्मच पानी डालकर मिला लें और स्मूथ पेस्ट बना लें।
स्टेप 6
पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें। इसमें हींग डालें फिर मिर्च का घोल डालकर कढ़ाई से दूर हो जाएं क्योंकि ये मिक्सचर छटकता है।
स्टेप 7
आंच धीमी करके फेंटा हुआ दही इसमें डालें। इसे लगातार चमचे से चलाते रहें। थोड़ा सा गर्म पानी इसमें डालकर करछी से चलाएं।
स्टेप 8
इसमें 1 चम्मच सौंफ पाउडर, लौंग, काली मिर्च, बड़ी इलाइची, तेज पत्ता, दालचीनी, जीरा डालें।
स्टेप 9
मसालों को करछी से चलाते हुए भूनें। फिर इसमें सोंठ पाउडर डालकर मिक्स करें।
स्टेप 10
फ्राई आलुओं को मसाले वाली कढ़ाही में डालकर करछी से धीमे-धीमे चलाएं ताकि आलू टूटें नहीं।
स्टेप 11
स्वादानुसार नमक डालें। सब्जी को ढक्कन से ढककर 8-10 मिनट तक पकाएं। ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी ही रखें तभी ये रेसिपी अच्छी लगती है।
स्टेप 12
अब एक कोन में क्रीम भरकर कश्मीरी दम आलू पर गोल-गोल चलाएं और बारीक कटी धनिया से गार्निश करें।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें