साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के स्टनिंग लुक्स


Smriti Kiran
10-07-2023, 17:52 IST
www.herzindagi.com

    तृषा कृष्णन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। इनकी सादगी फैंस को खूब पसंद आते हैं। आइए आज देखते हैं इनके कुछ स्टनिंग लुक्स

ब्लू सूट लुक

    ब्लू कलर की फुल स्लीव्स सूट के साथ झमके और बन स्टाइल में तृषा यहां स्टनिंग लग रही हैं। ऐसा लुक ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकता है।

फ्लावर प्रिंट कुर्ता लुक

    फ्लावर प्रिंट कुर्ता के साथ तृषा ने बिंदी लगाई हैं, जिसमें वो बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। इनके इस सिंपल लुक को आप डेली लाइफ में ट्राई कर सकती हैं।

एथनिक ड्रेस

    आइवरी कलर के एथनिक ड्रेस के साथ फ्लावर प्रिंट दुपट्टा लिए तृषा यहां बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। तृषा ने इस लुक को पूरा करने के लिए चोकर व झुमके कैरी किया है।

ब्लैक गाउन

    ब्लैक मस्टर्ड गाउन के साथ मेसी बन स्टाइल में तृषा बेहद क्यूट लग रही हैं। इनके इस लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

गाउन लुक

    व्हाइट हाई स्लीट गाउन में तृषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सिंपल मेकअप और लाइट ज्वेलरी इस लुक पर जंच रहे हैं।

ब्लू ड्रेस

    ब्लू कलर आउटफिट में तृषा यहां स्टनिंग लग रही हैं। स्लीक लो बन और सिंपल स्टड इयररिंग्स इस लुक पर जंच रहे हैं।

व्हाइट आउटफिट

    व्हाइट कलर के पैंट-टॉप और बेल्ट स्टाइल में तृषा बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। इनके इस लुक को आप प्रोफेशनल मीटिंग के लिए भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

    आप भी तृषा के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com