बालिका बधू फेम अविका गौर अब बिल्कुल अलग और खूबसूरत दिखती हैं। आइए आप भी देखें उनकी कुछ दिलकश देसी तस्वीरें-
ब्लू साड़ी लुक
ब्लू कलर की शिमर साड़ी के साथ नेट ब्लाउज पहनी अविका गौर यहां बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। पार्टी के लिए ऐसा साड़ी स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
येलो साड़ी लुक
येलो एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ स्टोन ज्वेलरी कैरी किए अविका यहां बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसा लुक शानदार है।
ग्रीन शिमर साड़ी लुक
ग्रीन हैवी वर्क शिमर साड़ी के साथ सिंपल मेकअप, स्टोन लोकेट वाला चेन और कानों में टॉप्स पहनी अविका यहां सिंपल दिखने के साथ ही एलिगेंट भी नजर आ रही हैं। शाम की पार्टी के लिए ऐसा लुक खास हो सकता है।
बेल्ट स्टाइल साड़ी लुक
ब्लू कलर की सिंपल साड़ी के साथ सिल्वर शिमर ब्लाउज और डायमंड नेकपीस पहनी अविका शानदार लग रही हैं। इस साड़ी लुक पर अविका ने बेल्ट स्टाइल किया है, जो बेहद खास लग रहा है।
ब्लैक लहंगा लुक
ब्लैक लहंगा के साथ फ्लावर प्रिंट ब्लैक दुपट्टा लिए अविका यहां बेहद क्यूट लग रही हैं। दोस्त की शादी के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
अनारकली स्टाइल
ऑफ व्हाइट सिल्क अनारकली सूट के साथ प्लावर प्रिंट दुपट्टा और कानों में हैवी चांदबालियां पहनी अविका गौर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ट्रेडिशनल इवेंट पर ऐसा परफेक्ट लगेगा।
पर्पल लहंगा लुक
पर्पल सिल्क लहंगा के साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहनी अविका बेहद खूब लग रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए अविका ने टेरा टीका के साथ झुमके भी पहने हैं।
आप भी अविका के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com