वेडिंग से पार्टी तक गर्मियों में ट्राई करें ये ट्रेंडी स्ट्रैपलेस ड्रेसेस


Gargi Dwivedi
15-07-2025, 11:00 IST
www.herzindagi.com

    इन दिनों स्ट्रैपलेस ड्रेस का काफी फैशन चल रहा है। इस तरह की ड्रेस आप भी ट्राई कर सकती हैं। यह वेडिंग से लेकर पार्टी तक में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आफको एलिगेंट लुक देंगे।

लॉन्ग टेल गोल्डन स्ट्रैपलेस गाउन

    लॉन्ग टेल गोल्डन स्ट्रैपलेस गाउन में पूजा काफी मॉडर्न लग रही हैं। इस तरह के गाउन आजकल ट्रेंड में है,आप भी इसे पार्टी या रिसेप्शन के लिए ट्राई करें।

स्ट्रैपलेस फ्लोरल

    स्ट्रैपलेस फ्लोरल फ्रॉक में अदिति हद से ज्यादा प्यारी लग रही हैं। इस तरह के फ्रॉक का आजकल फैशन चल रहा है। आप भी इसे किसी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस

    स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में आलिया क्लासी् दिख रही हैं। इस तरह की ड्रेस इन दिनों चलन में हैं। आप भी इसे किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन स्ट्रैपलेस गाउन

    गोल्डन स्ट्रैपलेस गाउन में सामंथा बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह के गाउन रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप भी इसे गर्मियों में ट्राई कर सकती हैं।

स्ट्रैपलेस स्लिट गाउन

    स्ट्रैपलेस स्लिट गाउन में श्रद्धा मॉडर्न दिख रही हैं।ऐसी ड्रेस आप पार्टी और शादी दोनों जगह ही कैरी कर सकती कैं।

स्ट्रैपलेस वन पीस

    स्ट्रैपलेस वन पीस पहनें खुशी काफी ग्लैरस दिख रही हैं। इस तरह की ड्रेस स्लिम लड़कियों पर काफी सूट करती है,आप भी इसे ट्राई करें।

Image Credit :

    वेडिंग से पार्टी तक गर्मियों में ट्राई करें ये ट्रेंडी स्ट्रैपलेस ड्रेसेस।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।