आपके भी वार्डरोब में होनी चाहिए ये 7 चीजें


Smriti Kiran
02-06-2023, 10:45 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको बता दें कि कुछ आउटफिट्स तो आपके वार्डरोब में होने ही चाहिए। आइए जानें क्या-क्या ड्रेसेज जरूरी है।

डार्क डेनिम जींस

    डार्क ब्लू या ब्लैक जींस कभी भी आउटडेटेड नहीं होती हैं। इन्हें अपने वार्डरोब में जरूर रखें क्योंकि जब कुछ समझ न आए, तो फटाफट जींस के साथ टॉप, टीशर्ट्स, कुर्ता आदि कैरी कर सकती हैं।

ब्लैक लेगिंग

    वार्डरोब में ब्लैक लेगिंग्स को जरूर रखें क्योंकि इसे आप कुर्ती के अलावा, लॉन्ग टॉप, स्कर्ट-टॉप आदि के साथ कैरी कर सकती हैं।

व्हाइट शर्ट

    अगर आप ग्रेसफुल दिखना चाहते हैं, तो अपने वार्डरोब में व्हाइट शर्ट जरूर रखें। इसे आप किसी भी तरह के बॉटम वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।

डेनिम जैकेट

    डेनिम जैकेट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। इसे भी आप अपने वार्डरोब में जरूर रखें। इससे परपेक्ट कैजुअल लुक आता है।

ब्लेजर

    एक फॉर्मल ब्लेजर आपके वार्डरॉब में होनी ही चाहिए। प्रोफेशनल मीटिंग या फिर प्रेजेंटेशन आदि मौके पर आप इसे पहनकर जा सकती हैं।

बैग

    अपने वार्डरोब में एक स्लिंग बैग और एक टोट बैग जरूर रखें। डेट व पार्टी के लिए स्लिंग बैग सही रहेगा वहीं मार्केट जाने के लिए टोट बैग सही रहेगा।

हील्स

    हील्स में आपका लुक एकदम बदल जाता है क्योंकि आपकी चाल व स्टाइल बदल जाते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि एक ब्लैक और एक ट्रांसपेंरेंट हील्स जरूर रखें।

अन्य चीजें

    इन सब के अलावा अपने वार्डरोब में एक स्नीकर्स, बूट्स, अच्छी ब्रा, सिल्क ब्लाउज आदि चीजें भी जरूर रखें। ऐसी चीजें कबी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं।

    अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं, तो इन सब चीजों को अपने वार्डरोब में शामिल करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com