बंगाली एक्ट्रेस व सांसद मिमी के शानदार साड़ी लुक्स


Smriti Kiran
03-07-2023, 18:11 IST
www.herzindagi.com

    बंगाली सुपरहिट एक्ट्रेस व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश भी हैं। आइए देखें इनके कुछ साड़ी लुक्स, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

समर स्टाइल साड़ी

    येलो शिफॉन साड़ी में मिमी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। समर के लिए आप भी ऐसा साड़ी स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं।

स्टनिंग साड़ी लुक

    डार्क ग्रीन कलर शिमर साड़ी में मिमी बेहद स्टनिंग लग रही हैं। पार्टी के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

शिमर साड़ी लुक

    कॉफी कलर की शिमर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनी मिमी यहां बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। स्टोन इयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ मैचिंग लिपस्टिक जंच रहे हैं।

नेट साड़ी लुक

    लाइट कॉफी कलर के नेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज में मिमी यहां बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। बालों में बन और कानों में स्टोन इयररिंग्स मस्त लग रहे हैं।

सिल्क साड़ी लुक

    येलो सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन झुमके और खुले बालों में मिमी कमाल लग रही हैं। फंक्शन के लिए ऐसा स्टाइल परफेक्ट है।

फ्लावर प्रिंट शिफॉन साड़ी

    येलो रेड मिक्स फ्लावर प्रिंट शिफॉन साड़ी के साथ रेड ब्लाउज में मिमी समर फैशन को शो करती नजर आ रही हैं। साड़ी का ऐसा स्टाइल समर सीजन के लिए परफेक्ट है।

व्हाइट एम्ब्रोइडरी साड़ी लुक

    व्हाइट एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ मिमी ने झुमके कैरी किया है। साड़ी का ऐसा स्टाइल आप भी आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

    आप भी मिमी के इन साड़ी लुक्स से फैशन के आइडियाज ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com