Eid al-Adha: एक्ट्रेस के इन सूट लुक से लें इंस्पिरेशन
Smriti Kiran
26-06-2023, 10:11 IST
www.herzindagi.com
Eid al-Adha पर एक्ट्रेसेस के सूट लुक्स से फैशन के आइडियाज ले सकती हैं। आइए देखें सूट के कुछ स्टाइल, जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक शरारा सूट
ब्लैक हैवी वर्क शरारा सूट के साथ अदिति ने बालों में स्लीक बन और कानों में हैवी चांदबालियां पहना है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
ग्रीन शरारा सूट लुक
लाइम ग्रीन कलर के शरारा सूट के साथ फ्लावर प्रिंट दुपट्टा में साउथ एक्ट्रेस अनुपमा बेहद प्यारी लग रही हैं। ऐसे सूट के साथ आप चोकर और हैवी चांदबालियां कैरी कर सकती हैं।
व्हाइट हैवी वर्क सूट
व्हाइट हैवी वर्क फुल स्लीव्स सूट में हिना खान गॉर्जियस लग रही हैं। कानों में पर्ल के झुमके और हल्के कर्ली बाल इस लुक पर चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं।
पेप्लम स्टाइल
रेड पेप्लम स्टाइल आउटफिट के साथ कृति सेनन ने हैवी चांदबालियां और बालों में लो बन बनाया है। इनके इस लुक को इस फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
अनारकली स्टाइल
एक्ट्रेस मौनी रॉय यहां अनारकली लुक में नजर आ रही हैं। इनके यह लुक Eid al-Adha के फंक्शन के लिए परपेक्ट हो सकता है।
व्हाइट शरारा लुक
व्हाइट कलर के कॉटन मिरर वर्क शरारा सूट में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। Eid al-Adha के लिए यह लुक परफेक्ट है।
सिंपल लुक
अगर आप Eid al-Adha पर सिंपल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस वारिना हुसैन के इस सिंपल लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सफेद कलर के एम्ब्रोइडरी सूट में वारिना बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं।
आप भी एक्ट्रेसेस के इन सूट लुक्स से लें इंस्पिरेशन। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com