सेलिब्रिटीज के रॉयल लुक्स देख उड़ जाएंगे आपके होश


Samridhi Breja
06-04-2023, 17:05 IST
www.herzindagi.com

    हाल ही लॉन्च हुए NMACC में एक से बढ़कर सितारों की रौनक नजर आई। इनके कैरी किए गये लुक्स भी काफी रॉयल हैं। आइये देखते हैं इनके ये रॉयल लुक्स।

सुहाना खान

    सुहाना खान ने डिजाइनर सब्यासाची की डिजाइन की गई खूबसूरत साड़ी को स्टाइल किया है। साथ ही ओपन हेयर के साथ लुक को कम्प्लीट किया है।

अनन्या पांडे

    अनन्या ने डिजाइनर राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ है। गोल्डन कलर की डिटेलिंग वाला यह गाउन देखने में काफी रॉयल नजर आ रहा है।

आलिया भट्ट

    आलिया ने Elie Saab द्वारा डिजाइन किया गया बेज कलर का स्ट्रैट गाउन कैरी किया है। साथ ही स्लीक हेयर स्टाइल के साथ लुक को कम्प्लीट किया गया है।

तमन्ना भाटिया

    एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत पठानी स्टाइल इंडो-वेस्टर्न साड़ी में नजर आई, जिसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

ऐश्वर्या राइ बच्चन

    वहीं ऐश अपनी बेटी के साथ अपने स्टेटमेंट अनारकली स्टाइल सूट में नजर आई। ऐश ने लुक को बोल्ड रेड लिप्स के साथ कम्प्लीट किया है।

सारा अली खान

    एक्ट्रेस का पहना हुआ यह ब्लैक कलर का जैकेट स्टाइल लहंगा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। लुक को आकर्षक बनाने के लिए डायमंड इयररिंग्स को पहना हुआ है।

कियारा आडवाणी

    कियारा ने फिश कट लहंगा स्टाइल किया हुआ है। साथ में स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे ने लुक को आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

    अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।