महारानी की तरह दिखना है , तो ऐसे करें साड़ी स्टाइल


Smriti Kiran
13-07-2023, 12:50 IST
www.herzindagi.com

    साड़ी भारतीय परिधान है, जिसमें हर महिला खूबसूरत लगती है। अगर आप फंक्शन पर साड़ी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आइए देखें एक्ट्रेस के रॉयल साड़ी लुक, जिनसे आप भी फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

अप्सरा लुक

    ऑफ व्हाइट गोल्डन मिक्स सिल्क साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनी रेखा किसी अप्सरा जैसी लग रही हैं। बालों में जूड़ा और कानों में चेन वाले झुमके इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

एलिगेंट साड़ी लुक

    साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने यहां ग्रीन साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पहना है। इस लुक को रॉयल टच देने के लिए गोल्डन ज्वेलरी और बालों में गुलाब लगाकर जूड़ा बनाया है।

रॉयल साड़ी लुक

    गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनी अंकिता लोखंडे यहां बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। फंक्शन के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

बनारसी साड़ी में दीपिका

    येलो बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी हार पहनी दीपिका यहां बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। बालों में स्लीक बन स्टाइल इस लुक पर परफेक्ट लग रहे हैं।

अदिति रॉयल लुक

    अदिति राव हैदरी ने येलो लेमन सिल्क साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पहनी कमाल लग रही हैं। टेरा टिका और झुमके इस लुक पर चार-चांद लगाते नजर आ रहे हैं।

पर्पल सिल्क साड़ी लुक

    एक्ट्रेस प्रज्ञा ने यहां पर्पल प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ डायमंद ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

रानी लुक

    लाइट कॉफी कलर के एम्ब्रोइडरी साड़ी के साथ पफ स्लीव्स डिजाइनर ब्लाउज में कंगना किसी रानी जैसी लग रही हैं। ऐसी साड़ी के साथ स्टोन व पर्ल के नेकलेस खूब लगेंगे।

    अगर आप भी साड़ी में रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इन एक्ट्रेस के फैशन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com