अक्सर ब्रेस्ट साइज की वजह से महिलाएं अपनी पसंद के ब्लाउज और साड़ी नहीं पहन पाती हैं। अगर आपका ब्रेस्ट साइज कम है और इससे आपको ब्लाउज पहनने में कंफर्ट नहीं आता, तो आपको ऐसे ब्लाउज ट्राई करने चाहिए, जो ब्रेस्ट साइज को बड़ा दिखाने में मदद करें। आइए देखें ब्लाउज के ऐसे डिजाइन जो ब्रेस्ट को बड़ा दिखा सकते हैं।
डीप वीनेक ब्लाउज
ब्रेस्ट साइज को बड़ा दिखाने के लिए आपको गहरे वीनेक ब्लाउज को स्टाइल करना चाहिए। इसे स्टाइल करके आपकी बोल्डनेस बढ़ सकती है।
डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज
अगर आपका ब्रेस्ट साइज कम है, तो आपके लिए ऐसे डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज बेस्ट रहेंगे। इसमें ब्रेस्ट की शेप बहुत ही अच्छी आती है।
टर्टल नेक ब्लाउज
टर्टल नेक ब्लाउज की खासियत है, इसे हर ब्रेस्ट साइज की महिला आराम से पहन सकती है। इसमें ब्रेस्ट की शेप बहुत अच्छी आती है।,
ब्रालेट बॉडी हैंगिंग ब्लाउज
ब्रालेट बॉडी हैंगिंग ब्लाउज स्टाइल करके आप भी अपनी ब्रेस्ट शेप को एट्रैक्टिव दिखा सकती हैं। इससे शेप अच्छी और बड़ी दिख सकती है।
ब्रॉड वीनेक ब्लाउज
कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको छोटे ब्रेस्ट के लिए इस तरह के ब्रॉड वीनेक ब्लाउज अपने कलेक्शन में शामिल करने चाहिए। ये बहुत ही अच्छी शेप देते हैं।
बोल्ड ब्रालेट ब्लाउज
ब्रेस्ट साइज को बड़ा दिखाना है, तो ब्रालेट ब्लाउज तो आपके कलेक्शन में होना ही चाहिए। इससे ब्रेस्ट की शेप काफी अच्छी और बड़ी दिखती है।
डीप राउंडनेक ब्लाउज
डीप राउंडनेक ब्लाउज को आप लहंगे के साथ भी स्टाइल करके अपने ब्रेस्ट को एक परफेक्ट लुक दे सकती हैं। इसे आपको अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।
ब्रेस्ट साइज को बड़ा दिखाने के लिए आप भी तरह के ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com