सांसद मिमी चक्रवर्ती के वेस्टर्न अंदाज


Smriti Kiran
23-06-2023, 10:10 IST
www.herzindagi.com

    बंगाली एक्ट्रेस व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं। आइए आप भी देखें इनके कुछ वेस्टर्न अंदाज-

एम्ब्रोइडरी आउटफिट स्टाइल

    मिमी ने यहां लाइट कलर के एम्ब्रोइडरी आउटफिट के साथ स्टोन ज्वेलरी कैरी किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है। एलिगेंट स्टाइल के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।

समर लुक

    येलो-व्हाइट मिक्स समर आउटफिट में मिमी शानदार लग रही हैं। समर सीजन के लिए आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

गाउन लुक

    लाइट ग्रीन कलर के ऑफ सॉल्डर बैकलेस गाउन में मिमी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। पार्टी के लिए ऐसा गाउन ग्रेसफुल लुक देता है।

बोल्ड लुक

    डार्क ग्रीन कलर के शॉर्ट ड्रेस में मिमी बेहद बोल्ड लग रही हैं। इवनिंग पार्टी के लिए ऐसा लुक आप बी रिक्रिएट कर सकती हैं।

पार्टी लुक

    ब्लैक कलर के शिमर पार्टी ड्रेस में मिमी का लुक किलर लग रहा है। नाइट पार्टी के लिए ऐसा लुक शानदार है।

मोनोक्रोम स्टाइल

    डार्क ब्लू कलर के शिमर पैंट, मैचिंग ब्लेजर और ब्लैक ब्रालेट क्रॉप टॉप के साथ स्टोन का चेकर पहनी मिमी यहां बेहद कमाल लग रही हैं।

हाई स्लीट गाउन लुक

    ऑरेंज कलर के हाइ स्लीट गाउन में मिमी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। मैचिंग कलर लिपस्टिक और बालों में बन इस लुक पर जंच रहे हैं।

    आप भी मिमी के इन लुक्स से आउटफिट आइडियाज ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com