जानें व्हाट्सएप के ये स्मार्ट ट्रिक्स


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,17:34 IST
www.herzindagi.com

    व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड, चैट डिलीट से जुड़ी इन स्मार्ट ट्रिक को आजमाएं।

व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग

    अधिकतर लोगों को लगता है कि व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्ड नहीं की जा सकती। लेकिन ये संभव है।

एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें रिकॉर्ड

    गूगल प्ले स्टोर से बेस्ट वॉट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

एप्प को एक्टिवेट करें

    कई बार स्क्रीन पर रिकॉर्ड का ऑप्शन नहीं दिखता है। ऐसे में एप्प में जाकर एप्प को एक्टिवेट करें।

आईफोन में व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड

    इनबिल्ड रिकॉर्डर के जरिए आप आईफोन में व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकती हैं।

ऐसे करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड

    वॉट्सएप कॉल के दौरान आईफोन कंट्रोल सेंटर में जाएं। स्क्रीन आइकन पर टच करते ही टाइमर के साथ-साथ रिकॉर्डिंग भी शुरू हो जाएगी।

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर

    एंड्रॉयड फोन के लिए ऐसे कई ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर एप्प होते हैं जिन्हें डाउनलोड करने के बाद सेटिंग नहीं करनी पड़ती।

कॉल रिकॉर्ड मेमोरी में होगी स्टोर

    ये एप्प ऑटोमेटिक वॉट्सएप कॉल रिकॉर्ड करते हैं और ये रिकॉर्ड मेमोरी में स्टोर हो जाते हैं।

ध्यान दें ये बात

    किसी भी एप्प फोन में एप्प इंस्टाल करने से पहले उसके बारे में विस्तार में जानकारी जरूर ले लें।

वॉट्सएप चैट करें रिकवर

    वॉट्सएप चैट को आप गूगल ड्राइव और वॉट्सएप चैट के जरिए रिकवर कर सकते हैं।

लोकल फाइल से करें रिकवर

    फाइल मैनेजर में मेमोरी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में सेव हुए व्हाट्सएप फोल्डर को खोलें। इसमें डेटाबेस ऑप्शन पर क्लिक कर msgstore नाम की फाइल को रिनेम करें।

व्हाट्सएप चैट आएगी वापस

    व्हाट्सएप अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल करें, फिर रिस्टोर चैट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपकी सारी डिलीट चैट वापस आ जाएगी।

गूगल ड्राइव से करें रिकवर

    व्हाट्सएप चैट तभी रिकवर होगी जब आपने पहले से चैट का गूगल ड्राइव में बैकअप का ऑप्शन सेलेक्ट किया होगा।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें