सर्दियों में जरूर घूम लें उत्तराखंड का यह सीक्रेट हिल स्टेशन, यादगार होगी ट्रिप
Sneha Sharma
20-01-2025, 13:55 IST
www.herzindagi.com
कनाताल उत्तराखंड का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत शहर है। यह देहरादून, मसूरी और धनोल्टी के करीब स्थित है और चारों तरफ से हसीन वादियों से घिरा हुआ है। इस जगह की सबसे बड़ी खासियत इसकी शांति और प्राकृतिक सुंदरता है।
कानाताल
अगर आप सर्दियों के खत्म होने से पहले बर्फ का आनंद लेना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन की यात्रा जरूर करें। कनाताल को विंटर ट्रिप के लिए अपनी ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें। चलिए, हम आपको यहां घूमने की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
टिहरी लेक
टिहरी लेक को एक कृत्रिम झील के रूप में जाना जाता है, और कनाताल घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह मानी जाती है। यहां आकर आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। बोटिंग के दौरान आपको शानदार और मनोरम नजारे देखने को मिलेंगे, जो आपको अवश्य भाएंगे। इसलिए इस जगह पर जाने की योजना जरूर बनाएं।
न्यू टिहरी डैम
आपको बता दें कि कानाताल का सबसे सुंदर स्थान न्यू टिहरी डैम माना जाता है और यह बांध सी लेवल से करीब 260 मीटर ऊंचा है। यह बांध दुनिया के सबसे बड़े बांधो में से एक माना जाता है। सिर्फ बांध ही नहीं आपको बता दें कि इस बांध के आसपास का नजारा भी काफ़ी सुंदर है। अगर आप कानाताल आ रहे हैं, तो यहां जरूर जाएं।
सुरकंडा देवी
मंदिर जैसा कि आप जानते ही हैं कि उत्तराखंड आपने प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। उन्हें मंदिरों में से एक है सुरकंडा देवी मंदिर। यह मंदिर उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है। यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है। यह मंदिर कद्दूखाल से करीब 2 किमी दूर है। सुरकंडा देवी मंदिर चारों तरफ से हिमालय के पहाड़ों से घिरा है।
कैंप कार्निवल कनाताल
कैंप कार्निवल कनाताल में आपको रात गुजराने में काफ़ी मजा आने वाला है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, ठंडी हवाएं कैंपेनिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी। आपको बता दें कि आप इस जगह में दोस्तों और लव्ड वन्स के साथ आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। कैंप कार्निवल कनाताल के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।
कोडिया जंगल
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो आप कोडिया जंगल की सैर कर सकते हैं। ट्रैकिंग का मजा लेने के लिए भी यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आपको हिरण, घोरल, ककर और कई अन्य जंगली पक्षियों की प्रजातियां भी देखने को मिलेंगी। यदि आप कनाताल जा रहे हैं, तो इस जगह को जरूर शामिल करें।
अगर आप सर्दियों के ख़त्म होने से पहले बर्फ देखने का मजा लेना चाहते हैं, तो आप उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन का मजा ले सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com