कई लोगों को बीच यानी कि समुद्री तट बेहद पसंद होता है। आपको बता दें, भारत में ऐसे कई खूबसूरत बीच मौजूद है, जहां का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। अगर आप भी बीच देखने के शौकीन हैं, तो आइए जान लें ऐसी जगहों के बारे में-
मरीना बीच
भारत के चेन्नई शहर में मौजूद मरीना बीच भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीच है। इस बीच का एक्वेरियम और आइस हाउस बेहद प्रसिद्ध है।
बागा बीच
गोवा के उत्तरी भाग में मौजूद बागा बीच बेहद लोकप्रिय बीच है। यहां की रेत एकदम सुनहरी लगती है। यह बीच अरब सागर के किनारे बसा है। इस बीच पर आप कई एडवेंचर एक्टिविटी एंजॉय कर सकते हैं।
वरका बीच
वरका बीच भी गोवा में है, जो बेहद साफ पानी के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां की रेत एकदम सफेद नजर आती है। इस बीच पर गोवा के अन्य बीचों से कम भीड़ होती है, लेकिन यहाँ बेहद सुंदर है।
वर्कला बीच
वर्कला बीच केरल राज्य में मौजूद है, जो बेहद खूबसूरत है। इस बीच पर सूर्यास्त का नजारा बेहद शानदार होता है। इस बीच का पानी बेहद साफ और स्वच्छ माना जाता है। यहां का कोवलम बीच भी बेहद पॉपुलर है।
गोकर्ण बीच
कर्नाटक राज्य में मौजूद गोकर्ण बीच के नाम पर ही इस शहर का भी नाम है। इस शहर को मंदिरों वाला शहर भी कहते हैं। आप बीच घूमने के साथ ही कई पुराने और खूबसूरत मंदिरों का भी दर्शन कर सकते हैं।
राधानगर बीच
अंडमान और निकोबार द्वीप पर स्थित राधानगर बीच बेहद साफ पानी, सफेद रेत और सूर्यास्त के लिए जाना जाता है। इस बीच पर आप कई एडवेंचर वॉटर एक्टिविटी एंजॉय कर सकते हैं।
अन्य बीच
इन बीच के अलावा आप गोवा का कैंडोलिम बीच, उड़ीसा का पुरी बीच, केरल का बेकल बीच, मुंबई का जुहू बीच आदि भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आप भी भारत में मौजूद इन खूबसूरत बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com