उमस भरी गर्मी में यहां लें शानदार मौसम का मजा


Smriti Kiran
13-07-2023, 16:14 IST
www.herzindagi.com

    उमस भरी गर्मी से दूर ठंडी जगह घूमने की खोज में हैं, तो आइए आज हम आपको भारत के कुछ ठंडे प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इस गर्मी में भी आपको ठंड का एहसास होगा।

कश्मीर

    धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर इस सीजन में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां आप प्राकृतिक खूबसूरती देखने के अलावा शानदार मौसम का मजा भी ले सकते हैं।

ऊटी

    तमिलनाडु में स्थित ऊटी गर्मी में घूमने जाने के लिए बेस्ट जगह है। यहां के लिए कपल्स भी प्लान कर सकते हैं। इस हिल स्टेशन का मौसम बहुत आपका मन मोह लेगा।

शिमला

    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आप इस सीजन में भी सर्दी का मजा ले सकते हैं। बहुत कम बजट में आप इस जगह का आनंद ले सकते हैं।

कोवलम

    केरल राज्य में स्थित कोवलम बेहद मस्त जगह है। चिलचिलाती गर्मी से दूर सुकून के पल एंजॉय करना चाहते हैं, तो यहां घूमने जाने का प्लान करें।

मनाली

    मनाली रोमांटिक होने के साथ ही सस्ती जगहों में से एक है। इस भीषण गर्मी में आप यहां राहत का अनुभव कर सकते हैं। यहां के लिए आप भी गर्मी की छुट्टियों का प्लान करें।

दार्जिलिंग

    पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग बेहद सुंदर जगह है। यहां आप प्राकृतिक नजारों के साथ पुराने अवशेषों को देखने का आनंद ले सकते हैं।

कूर्ग

    कर्नाटक में स्थित कूर्ग हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है। यहां आप फैमिली व पार्टनर के संग खूबसूरत पल एंजॉय कर सकते हैं। साथ में ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं।

    आप भी इन जगहों का करें प्लान। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ट्रैवल से जुड़ी ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com