Good Friday की 3 दिनों की छुट्टी में इन जगहों को करें एक्सप्लोर


Smriti Kiran
14-04-2025, 17:28 IST
www.herzindagi.com

    क्या आप भी घूमने के शौकीन हैं, लेकिन छुट्टी न होने के कारण घूमने नहीं जा पाते हैं, तो आपको बता दें कि इस शुक्रवार को पब्लिक होलिडे है और इस तरह से तीन दिनों की छुट्टी हो जाएगी। आप इस 3 दिनों के लॉन्ग वीकेंड में कहीं घूमने जाने के प्लान कर सकते हैं। आइए जानें इस मौसम में 3 दिनों के लिए किन-किन जगहों पर घूमने जाना बेस्ट रहेगा-

मुंबई के आसपास

    अगर आप मुंबई के आसपास रहते हैं, तो महाबलेश्वर, लोनावाला, शिरडी, खंडाला आदि जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप सुहाने मौसम और एकांत का मजा लेना चाहते हैं, तो लोनावाला और महाबलेश्वर बेस्ट है। इन जगहों पर पार्टनर के साथ भी घूमने जा सकते हैं।

दिल्ली के आसपास

    अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल की जगहों का प्लान कर सकते हैं। हिमाचल में आप शिमला, कुल्लू, धर्मशाला, कसोल आदि जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

उत्तराखंड की जगहें

    उत्तराखंड की बात करें तो वहां आप हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल, केदारनाथ, औली आदि जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इन जगहों पर इस मौसम में बेहद मजा आएगा।

यूपी की जगहें

    उत्तर प्रदेश में आप वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, ओरछा आदि जगहों पर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। तीन दिनों के ट्रिप में इन जगहों को आप कवर कर सकते हैं।

राजस्थान की जगहें

    3 दिनों के ट्रिप में आप जयपुर का भी प्लान कर सकते हैं। जयपुर के अलावा आप राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, आमेर, अलवर आदि जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

केरल की जगहें

    अगर साउथ की जगहों को एक्सप्लोर करना है, तो 3 दिनों में आप फ्लाइट के माध्यम से आना जाना करके खूबसूरत ट्रिप प्लान कर सकते हैं। केरल में आप मुन्नार, वायनाड, एलेप्पी, कोवलम, वर्कला, कुमारकोम का प्लान बना सकते हैं। इनमें सो जो-जो एरिया आसपास है, उन्हें कवर कर सकते हैं।

साउथ की जगहें

    वहीं कर्नाटक और तमिलनाडु की बात करें, तो आप सिर्फ कुर्ग या ऊटी के लिए प्लान कर सकते हैं। कुर्ग एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां आप दोस्तों व पार्टनर के साथ सुंदर समय बिता सकते हैं। ऊटी भी बेहद सुंदर जगह है, वहां का भी प्लान कर सकते हैं। इनके अलावा, मीनाक्षी मंदिर, चेन्नई, रामेश्वरम आदि जगहों पर भी फ्लाइट से जल्दी पहुंचकर घूमने जा सकते हैं।

    आप भी 3 दिनों की छुट्टी में इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com