द्वारका के पास मौजूद इन खूबसूरत बीचों की करें सैर


Preeti Sharma
15-03-2024, 10:00 IST
www.herzindagi.com

    गुजरात में मौजूद द्वारका शहर अपनी खूबसूरती और तीर्थ स्थलों के लिए काफी फेमस है। अरब सागर के तट पर बसा यह शहर पवित्र मंदिर और मनमोहक दृश्य के लिए जाना जाता है। अगर आप भी द्वारका घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर मौजूद कुछ बीचों को जरूर एक्सप्लोर करें।

द्वारका बीच

    शहर के नाम से ही फेमस द्वारका बीच बहुत ही खूबसूरत बीच है। यह शहर के करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है।

सनसेट का लें मजा

    द्वारका बीच पर आप सनसेट का मजा उठा सकते हैं। बीच का खूबसूरत नजारा आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा।

शिवराजपुर बीच

    द्वारका से करीब 11 किलोमीटर दूर शिवराजपुर बीच बहुत ही खूबसूरत बीच है। यहां पर देश के कई हिस्सों से लोग घूमने आते हैं।

ओखा माधी बीच

    यह बीच द्वारका से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है। यह बीच साफ रेत और कछुए के संरक्षण के लिए फेमस है।

बेट द्वारका

    बीच बेट द्वारका बीच बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक बीच है। यह गुजरात के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है।

मांडवी कच्छ बीच

    मांडवी कच्छ बीच द्वारका के पास मौजूद है। पुराने समय में यह शिपिंग बंदरगाह के रूप में भी जाना जाता था।

पोरबंदर बीच

    समुद्र तट पर मौजूद यह बीच लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां पर साफ पानी और रेत का सुंदर नजारा बहुत ही आकर्षक होता है।

    गुजरात में द्वारका के पास मौजूद इन खूबसूरत बीच की सैर जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।