अप्रैल के महीने में करें मुनस्यारी की इन जगहों की सैर
Sneha Sharma
08-04-2025, 12:45 IST
www.herzindagi.com
उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित मुनस्यारी एक बेहद खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन माना जाता है। यह स्थान अधिकतर समय बर्फ की चादर से ढका रहता है और यहां का सुहावना मौसम पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। आइए जानते हैं इस खास जगह के बारे में।
मिनी कश्मीर
मुनस्यारी को अक्सर ‘मिनी कश्मीर’ भी कहा जाता है। इसके आसपास कई ऐसे सुंदर गांव हैं जहां आप शांति से समय बिता सकते हैं। यहां आकर आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग और अन्य एडवेंचर का आनंद भी ले सकते हैं।
बिर्थी झरना
मुनस्यारी में कई खूबसूरत झरने देखने को मिलते हैं। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बर्फ से ढके पहाड़ों और हरियाली के बीच ट्रैक करना एक यादगार अनुभव होता है।
काली देवी मंदिर
मुनस्यारी से करीब 14 किलोमीटर दूर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल काली देवी मंदिर स्थित है। इस मंदिर में घंटियां बांधने की परंपरा है और यहां दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
थामरी कुंड झील
यहां की झीलों की बात करें तो थामरी कुंड एक प्रमुख झील है, जहां पर्यटक पिकनिक और प्राकृतिक नजारे का आनंद लेने आते हैं।
मदकोट
मुनस्यारी से लगभग 5 किलोमीटर दूर मदकोट नाम का एक छोटा गांव भी है, जो अपने गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आकर आपको सुकून और ताजगी का अनुभव होगा।
खलिया टॉप
मुनस्यारी में एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए भी काफी कुछ है। खासकर खलिया टॉप जैसी जगहों पर ट्रैकिंग करना बेहद खास अनुभव होता है। अप्रैल के महीने में भी यहां की ठंड आपको ताज़गी का एहसास कराएगी।
नंदा देवी मंदिर
मुनस्यारी आने पर आप नंदा देवी मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं, जो एक पवित्र और शांत स्थल है। इसके अलावा, बेतुल धार और आसपास के अन्य सुंदर स्थानों की सैर भी आपके सफर को यादगार बना देगी।
मुनस्यारी आने पर आप नंदा देवी मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं, जो एक पवित्र और शांत स्थल है। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com