गर्मियों में बेदाग त्वचा के लिए लगाएं ये फेस पैक


Smriti Kiran
07-06-2023, 09:56 IST
www.herzindagi.com

    तरबूज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से आप स्किन भी निखार सकते हैं। आइए जानें कैसे?

ऑयली स्किन से छुटकारा

    अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो तरबूज के पल्प को मैश करके चेहरे पर लगाएं। स्किन ऑयल फ्री हो जाएगी।

स्किन टोनर

    तरबूज के जूस को आप स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन साफ रहेगी और पिंपल्स व एक्ने की समस्या नहीं होगी।

स्किन बनाए सॉफ्ट

    तरबूज के जूस को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन सॉफ्ट व सुंदर बनी रहेगी।

एक्ने फ्री स्किन

    एक्ने फ्री स्किन पाने के लिए केला को मैश करके उसमें तरबूज का जूस मिलाएं और चेहरे पर मलें। फिर 20 मिनट तक लगा ही छोड़ दें।

टैनिंग से छुटकारा

    टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए तरबूज के जूस में नींबू का रस मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। आप तरबूज के पल्प को मैश करके भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

ड्राई स्किन से राहत

    स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो तरबूज के पल्प में शहद मिलाकर चेहेर पर लगा सकते हैं। इससे ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा।

करें स्क्रब

    स्किन को पूरी तरह क्लीन करने के लिए तरबूज के जूस में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें, स्किन साफ हो जाएगी।

    आप भी तरबूज से निखारें खूबसूरती। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com