मेकअप की ये चीजें एक्सपायर होने पर फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज


Smriti Kiran
30-07-2025, 17:24 IST
www.herzindagi.com

    एक्सपायर मेकअप की चीजों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन आप उसे कई तरीके से रियूज कर सकते हैं। आइए आज हम जानेंगे एक्सपायर्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे फिर से इस्तेमाल करें?

आईशैडो का रियूज

    अगर आईशैडो एक्सपायर हो जाए, तो उसे फेंकने के बजाय उसका पाउडर बनाएं और ट्रांसपेरेंट नेल पेंट में मिलाकर रंग-बिरंगे नेल पॉलिश बना लें।

मस्कारा रियूज टिप्स

    मस्कारा एक्सपायर होने के बाद भूल से भी न फेंके। इसे आप कई चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप सफेद बालों को छिपाने के लिए लगा सकते हैं। स्लीक हेयर स्टाइल बनाने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप आइब्रोज की शेप भी दे सकते हैं।

लिपस्टिक से बनाएं लिप बाम

    लिपस्टिक को एक्सपायर होने के बाद लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे हल्का गर्म करके पिघला लें और फिर वैसलीन या पेट्रोलियम जेली में डालकर मिक्स कर लें। लिप बाम बनकर तैयार है।

लिप बाम का यूज

    लिप बाम एक्सपायर होने पर उसका इस्तेमाल एड़ियों को मुलायम बनाने में कर सकते हैं। लिप बाम को पैर के नाखूनों के आसपास भी लगाएं इससे नाखूनों की चमक भी बढ़ेगी।

फेशियल टोनर का इस्तेमाल

    फेशियल टोनर को फेंकने की बजाए उसे बाथरूम की टाइल्स, शीशे का टेबल आदि साफ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

परफ्यूम या डिओ

    डिओ या परफ्यूम एक्सपायर हो जाए, तो फेंकने की गलती न करें। इसे रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप ब्रश

    मेकअप ब्रश को ज्यादा इस्तेमाल करने से वो कड़क हो जाता है। फिर उसे फेंकने की जगह उससे की-बोर्ड, जूलरी आदि को साफ करने में उपयोग कर सकते हैं।

    आप भी इन बातों का रखें ख्याल और ऐसे करें एक्सपायर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com