आंखों में काजल लगाने से खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं, लेकिन बहुत से लोग बाजार में मिलने वाला कैमिकल युक्त काजल लगाना पसंद नहीं करते। ऐसे में आप घर पर ही काजल बना सकते हैं। COSMETOLOGIST & HAIR EXPERT यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम चैनेल पर इसकी जानकारी साझा की है-
सामग्री-
बादाम
अजवाइन
रूई
सरसों का तेल
दीया
स्टेप-1
सबसे पहले आपको 6-7 बादाम लेने हैं। अब इनको सूखा पीसकर इनका पाउडर बना लें। अब एक रूई को फैला लें।
स्टेप-2
इस रूई पर बादाम का पाउडर और 1 चम्मच अजवाइन डालें और इस फोल्ड करके दीपक की बाती बना लें।
स्टेप-3
मिट्टी के एक बड़े दीपक में इस बाती को रखें और उसमें सरसों का तेल भरकर डाल दें। दीपक के बगल में दो कटोरियां रखें।
स्टेप-4
अब दीपक को जला लें और साइड्स में रखी कटोरियों के सहारे इस पर स्टील की प्लेट रख दें या आपके पास मटके का मिट्टी का ढक्कन है, तो उसे रखें।
स्टेप-5
डेढ़ घंटे के बाद प्लेट को दीपक के ऊपर से उठा लें। एक कागज की मदद से उसके ऊपर जमी सारी कालिख को एक कांच की कटोरी में जमा कर लें।
स्टेप-6
अब इसमें घी मिक्स करें और इसे एक डिब्बी में स्टोर कर लें। इससे आपका वॉटरप्रूफ देसी होममेड काजल बनकर बिल्कुल तैयार है।
घर पर काजल बनाने के लिए आप भी इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com