चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन पीठ को हम अनदेखा करते हैं। इससे पीठ काली हो जाती है। आइए जानें पीठ का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे-
एक्सफोलिएट करें
सबसे पहले तो पीठ को चेहरे की तरह ही एक्सफोलिएट करना है। उसके लिए एक बाउल में चीनी, शहद और नींबू का रस लेकर मिक्स करें और उसे पीठ पर लगाते हुए स्क्रब करें।
पपीता पैक
पीठ के कलर को लाइट करने के लिए पपीता का पैक लगा सकती हैं। पपीता के पल्प में शहद मिक्स करें और फिर पीठ पर लगाकर 15-20 मिनट रखें और फिर साफ पानी से धो लें।
कॉफी स्क्रब करें
आप पीठ होने वाले दाने व मुंहासे को दूर करने के लिए कॉफी स्क्रब भी कर सकते हैं। उसके लिए कॉफी में शहद मिलाएं और पीठ पर लगाते हुए स्क्रब करें।
दही का इस्तेमाल
दही में नींबू का रस मिलाकर पीठ पर लगाएं और मसाज करें। इस तरह आप सप्ताह में 3-4 बार करें, फर्क जल्द नजर आएगा।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन के ब्लैकनेस को ठीक करके स्किन को लाइट बनाने में मदद करता है। पीठ के डार्कनेस को कम करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।
हल्दी और मलाई
पीठ की डार्कनेस को कम करने के लिए हल्दी में मलाई मिलाकर पीठ पर मलें। कुछ देर मलने के बाद लगा ही 10 मिनट छोड़ दें। उसके बाद पीठ साफ कर लें।
टी ट्री ऑयल
पीठ में होने वाले दाने व मुंहासे को दूर करने के लिए नारियल तेल में टी ट्री ऑयल मिलाकर पीठ पर लगाएं। इससे दानों से राहत मिलेगी और डार्क स्पोट से स्किन काली नहीं होगी।
आप भी पीठ का कालापन दूर करने के लिए बताए गए इन नुस्खो को आजमाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com