घी और मोम के इन नुस्खों से फटे पैर होंगे मुलायम


Ankita Bangwal
09-01-2023, 14:34 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों में अगर आपके पैर भी बहुत ज्यादा फटते हैं तो आपको घी और मोम के ये उपाय जरूर आजमाने चाहिए।

पैरों को रखें साफ

    अपने पैरों को हमेशा साफ रखें। रात को सोने से पहले अपने पैरों को प्यूमिक स्टोन से साफ करके मॉइश्चराइज जरूर करें।

घी के फायदे

    घी आपकी त्वचा को मॉइश्चाइज और हाइड्रेट करता है। पैरों में इसे लगाने से आपके फटे पैरों को भरने में आराम मिलेगा।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

पैरों में ऐसे लगाएं

  • सबसे पहले स्क्रब से अपने पैरों को रगड़ लें।
  • एक कटोरी में घी गर्म करें और उसमें हल्दी डालकर मिला लें।
  • पैरों को सुखाकर घी और हल्दी का यह मिश्रण अपने पैरों पर लगाएं।
  • हल्दी आपके घावों को जल्दी भरने का काम करेगी।

पैराफिन वैक्स के फायदे

    पैराफिन वैक्स त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मदद करती है। यह त्वचा की नमी के स्तर को बढ़ाती है और डेड स्किन को हटाने में मदद करती है।

सामग्री

  • 1/2 कप पैराफिन वैक्स
  • 1 चम्मच देसी घी
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी

पैरों में ऐसे लगाएं

  • अपने पैरों को धोकर साफ कर लें।
  • एक कटोरी में गर्म किया घी, वैक्स और हल्दी डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इस मिश्रण को अपनी एड़ियों पर अच्छे से लगाएं।
  • यह दर्द में भी आराम देगा और एड़ियां भी कोमल बनेंगी।
  • सॉक्स पहनकर इसे रात भर रहने दें और फिर सुबह पैर धोकर घी से मॉइश्चराइज करें।

    घी और मोम के ये नुस्खे आप भी जरूर आजमाकर देखें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें herzindagi.com