गर्मियों में खीरा फेस पैक से पाएं हेल्दी स्किन


Smriti Kiran
16-06-2023, 14:00 IST
www.herzindagi.com

    खीरा सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानें त्वचा पर इसके इस्तेमाल के बारे में-

मुल्तानी मिट्टी और खीरा

    गर्मी में पसीना के कारण स्किन पर दाने हो जाते हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में खीरा जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। बहुत आराम मिलेगा।

रौनक बढ़ाने के लिए

    डल स्किन पर रौनक लाने के लिए खीरा जूस को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। इससे स्किन पर रौनक बढ़ेगी।

डेड सेल्स रिमूव करे

    खीरा जूस को आप बेसन में मिलाकर भी फेस पैक की तरह लगा सकते हैं। सूख जाने के बाद पानी से स्क्रब करते हुए हटाएं। स्किन के डेड सेल्स रिमूव हो जाएंगे।

स्किन एक्सफोलिएशन

    स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ओटमील में खीरा जूस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर सूख जाने के बाद स्क्रब करते हुए हटाएं।

क्लीयर स्किन के लिए

    स्किन को साफ व क्लीयर बनाने के लिए खीरा जूस में गुलाब जल मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।

डार्क सर्कल रिमूव करे

    आंखों के आसपास अगर कालापन आ गया है, तो खीरा के स्लाइसेस लगाएं या फिर खीरा जूस को कॉटन की मदद से लगाएं।

ताजगी के लिए

    चेहरे पर ताजगी लाना हे, तो सिर्फ खीरा जूस भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए कॉटन की मदद लें।

    गर्मियों में आप भी खीरे से बने फेस पैक लगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com