नाक में बार-बार उंगली डालने से क्या होता है?


herzindagi logo
Smriti Kiran
02-04-2025, 17:02 IST
www.herzindagi.com

    लोगों में अजीबो-गरीब आदतें होती हैं, किसी को नाक में उंगली डालने की आदत है, तो कोई दांत से नाखून चबाता है, कोई आंखों को बार-बार छूता है, तो कोई गालों पर हुए दाने को बार-बार खुजलाता है। ऐसी आदतें आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं। आइए आज जानें नाक में बार-बार उंगली डालने से क्या परेशानी हो सकती है- 

HerZindagi
इंफ्लेमेशन पैदा करे

इंफ्लेमेशन पैदा करे

    बार-बार उंगली करने से नाक में इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है क्योंकि हमारे हाथों में लगे बैक्टीरिया नाक तक पहुंच जाते हैं, जो इन परेशानियों का कारण बनते हैं।

HerZindagi
नोजल कैविटी डैमेज करे

नोजल कैविटी डैमेज करे

    नाक में बार-बार उंगली करने से नोजल कैविटी डैमेज हो सकती है। इसमें नाक के अंदर इंफेक्शन हो सकता है और सांस संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

HerZindagi
खून बहना

खून बहना

    नाक में बार-बार उंगली करने से नाखून लग सकता है या फिर उंगली से चोट लग सकती है, जिस कारण खून बहने की समस्या हो सकती है।

HerZindagi
घाव का खतरा

घाव का खतरा

    बार-बार नाक में उंगली करने से नाक के अंदर घाव हो सकता है, जो काफी कष्टदायक भी होता है।

HerZindagi
बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा

बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा

    नाक में बार-बार उंगली डालने से बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। इससे बीमारियां एक से दूसरे पर्सन में फैलती भी है।

HerZindagi
सूजन बढ़ाए

सूजन बढ़ाए

    नाक में बार-बार उंगली करने से सूजन की समस्या आ सकती है, जो धीरे-धीरे दर्द का कारण भी बन सकता है।

HerZindagi
गंदी आदत

गंदी आदत

    कई लोग नाक में उंगली डालकर गंदगी निकलते हैं और कहते हैं, इससे नाक साफ होती है, लेकिन आपको बता दें कि इस आदत से कोई फायदा नहीं होता है बल्कि कई तरह के इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

HerZindagi

    अगर आप भी नाक में बार-बार उंगली डालते हैं, तो सावधान हो जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com 

HerZindagi
Read More